You are currently viewing West Bengal: मेले में गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलिंडर, 4 की मौत
West Bengal: मेले में गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलिंडर, 4 की मौत

West Bengal: मेले में गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलिंडर, 4 की मौत

West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां आयोजित एक मेले में हीलियम गैस सिलेंडर फट (Cylinder Blast) गया है, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे जयनगर थाना क्षेत्र के बंतरा गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि गुब्बारे बेचने वाला गुब्बारे में गैस भरने के लिए सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहा था तभी यह हादसा हुआ.

West Bengal: PTI की रिपोर्ट के अनुसार

घटना के बारे में सूचना मिलते ही जयनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश चक्रवती के नेतृत्व में भारी संख्या में आपातकालीन दल को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस के मुताबिक, विस्फोट (Cylinder Blast) में मारे गए चार लोगों में से दो नाबालिग थे. गुब्बारे बेचने वाले मुचिराम मंडल (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जिसका हीलियम सिलेंडर फट गया. विस्फोट में मारे गए अन्य तीन लोगों की पहचान शाहीन मुल्ला (13), अबीर गाजी (8) और कुतुबुद्दीन मिस्त्री (35) के रूप में हुई है.

इस घटना में मारे गए चारों लोगों के शवों को पुलिस (police) द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सभी घायलों को बरुईपुर अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. बरूईपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी आतिश विश्वास ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि यह विस्फोट कैसे हुआ.

ये भी पढ़े….

Sitapur News: इस गांव में लगी भीषण आग, धू-धू कर जले 35 घर, अज्ञात कारणों से लगी आग से पूरा गांव जलकर खाक हो गया. घरों में रखी नगदी, सामान, जेवर सब जल गया. सीतापुर (sitapur) में तेज हवाओं के बीच एक गांव में भीषण आग लग गयी

Leave a Reply