You are currently viewing Crime News: दोस्त की बाइक मांगकर ATM लूटने MP से छत्तीसगढ़ पहुंचे युवक, पुलिस ने धर-दबोचा
Crime News: दोस्त की बाइक मांगकर ATM लूटने MP से छत्तीसगढ़ पहुंचे युवक, पुलिस ने धर-दबोचा

Crime News: दोस्त की बाइक मांगकर ATM लूटने MP से छत्तीसगढ़ पहुंचे युवक, पुलिस ने धर-दबोचा

Crime News: मध्यप्रदेश के बालाघाट से एटीएम मशीन लूटने निकले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। तीनों आरोपी 2 लाख की बिलकुल नई स्पोर्टी बाइक से कुम्हारी पहुंचे। नेशनल हाइवे के किनारे एचडीएफसी बैंक के एटीएम (ATM) के शटर को काटने के बाद अंदर घुसे। मशीन को गैस कटर से काट रहे थे। उसी बीच पुलिस (police) पहुंच गई और तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, अन्य औजार और स्पोर्टी बाइक जब्त किया है। एटीएम में 11 लाख 48 हजार 500 रुपए थे। पेट्रोलिंग टीम की तत्पर्ता से पूरी रकम चोरी होने से बच गई। टीम के उत्साहवर्धन के लिए आईजी आनंद छाबड़ा ने 10 हजार रुपए नकद इनाम की घोषणा की। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरोपी बालाघाट सोनपुर ग्राम उकवा निवासी हनी शिव को सोशल मीडिया (social media) के समक्ष प्रस्तुत कर लाइव पूछताछ की।

Crime News: दोस्त ने खरीदी थी स्पोर्ट्स बाइक

उन्होंने बताया कि एटीएम (ATM) मशीन लूट का मास्टर माइंड हनी शिव एक वर्ष पहले अपने गांव में ही एटीएम मशीन को तोड़ते हुए पकड़ाया था। जेल से छूटने के बाद फिर से एटीएम लूटने की योजना बनाई। आरोपी हनी शिव ने दो नाबालिगों को भी शामिल किया था। हनी ने बताया कि एक दोस्त ने 3 लाख रुपए की बाईक खरीदी थी। घूमने के बहाने उससे बाइक मांगी और रायपुर में एटीएम (ATM) लूटने पहुंचे। लेकिन रायपुर में भीड़ की वजह से योजना सफल नहीं हुई। तब वहां आउटर में वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई।

कुम्हारी एनएच किनारे एचडीएफसी बैंक एटीएम को निशाना बनाया। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर (CSP) ने बताया कि हनी ने पूछताछ में बताया कि एटीएम (ATM) मशीन को गैस कटर से काट रहे थे। मशीन के एक वायर कटा तो सायरन की आवाज आने लगी। बाहर निकल कर देखा तो कोई नजर नहीं आया। दोबारा फिर सायरन बजने लगी। फिर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया था और बाइक पर बैठने से पहले पकड़े गए।

Leave a Reply