You are currently viewing Crime News: ससुरालियों ने दामाद को बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला
Crime News: ससुरालियों ने दामाद को बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

Crime News: ससुरालियों ने दामाद को बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

हरियाणा (Haryana News) के कैथल जिले में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां पर कलायत इलाके के सिमला गांव में ससुराल पक्ष ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए दामाद को जिंदा जला कर मार दिया गया है. सूचना के बाद कलायत पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (hariyana police) मृतक के परिजनों की शिकायत पर 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फोन कर युवक को बुलाया था.

परिजनों के अनुसार, (Haryana News) मृतक युवक का ससुराल पक्ष के साथ पहले भी वाद-विवाद रहा था. जिसके बाद ससुराल वालो ने रविवार को फोन कर दामाद को घर बुलाया था. बाद में परिजनों को सूचना दी गई कि उसने आग लगा ली है, लेकिन उन्हें मौके पर जाने के बाद पता चला कि युवक पर तेल छिड़ककर आग लगाई गई है. पुलिस जांच अधिकारी के अनुसार, उन्हें सूचना (hariyana police) मिली थी कि सिमला गांव में एक व्यक्ति ने तेल छिड़ककर आग लगा ली है, लेकिन भाई ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसके भाई को तेल छिड़ककर आग लगायी गई है. पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है, जिसमें मृतक की बहन भी शामिल है.

Crime News: 4 वर्ष पहले हुई थी शादी

(Haryana News) जींद के गांव अमरगढ़ निवासी मृतक के भाई शिव कुमार ने कलायत थाना में दी गई शिकायत में बताया कि वे 3 भाई और 4 बहनें है. सभी शादीशुदा हैं. उसके भाई राजीव कुमार (27) की शादी सकीना ‌सिमला, जिला कैथल के साथ करीब 4 साल पहले हुई थी. उसी परिवार में उसकी बहन साहिल कुमारी की शादी सागर के साथ करीब चार साल पहले ही हुई थी. राजीव का अपनी पत्नी से भी विवाद था.

Leave a Reply