Crime News: बिहार (bihar news) के बांका जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) और दुष्कर्म (Rape) की घटना से लोग सकते में पड़ गए हैं, वहीं पुलिस की भी चुनौती बढ़ गयी है. बता दें, पहली घटना बांका जिले के बंधुआ करावा ओपी के मेनका पहाड़ी गांव की है, और दूसरी घटना बांका जिले के ही आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के खावा गांव की है. वहीं सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक, नाबालिग को जबरदस्ती घर से उठाकर, बहियार में ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर दोनों, आरोपी फरार हो गए हैं. बताते चले कि दोनों आरोपी युवकों की पहचान हो गयी है. जिसमें सुनील यादव और मंगरा यादव है. यह घटना एक सप्ताह पूर्व की है लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस से शिकायत करने से बच रहा था, लेकिन फिर युवती ने हिम्मत कर अपनी मां के साथ बंधुआ कुरावा थाना में मामला दर्ज करा दिया है, उसके बाद से दोनों युवक घर से फरार बताए जा रहे है.
Crime News: आरोपियों ने जान से मारने की दी धमकी
घटना के बाबत लड़की की मां ने बताया कि दुष्कर्मी बदमाश किस्म का युवक है जो बेटी को घर में अकेला पाकर पानी, पीने के बहाने से घर में घुसा था, जो बाद में नाबालिग लड़की को घर से उठाकर बहियार में ले गया, जहां आरोपियों ने दुष्कर्म (rape) जैसी घटना को अंजाम दिया. साथ ही बताया कि घटना की जानकारी देने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. जिससे डर से पुलिस से शिकायत करने में देरी होने की बात कह रही है. वहीं दूसरी घटना बांका जिले के ही आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के खावा गांव की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीते रविवार को जब नाबालिग लड़की शौच के लिये बहियार गयी थी, उसी दौरान पहले से घात लगाए पूर्व परिचित विनय हांसदा नामक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के साथ ही मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से गला रेतकर फरार हो गया था. जख्मी युवती किसी तरह खून से लथपथ अपने घर पहुंची, जहां पीड़ित युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और तुरंत उसे ईलाज के लिये कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया.
ईलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया.
लड़की का प्राथमिक इलाज करते हुए, उसके गले में चार इस्टीच देकर खून का बहाव रोकते हुए बेहतर ईलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए फरार आरोपी को जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र से विनय हांसदा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों से फर्द बयान लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मामले को लेकर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह ने दुष्कर्मी को जमुई के चकाई से गिरफ्तार करने की पुष्टि करते हुए जल्द से जल्द मामले की जांच करते हुए आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है.