भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (rishabh pant car accident) की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और खलासी परमजीत की पूरे देश में तारीफ हो रही है। लोग उनके काम को सैल्यूट कर रहे हैं। इधर कई संस्थाओं और सरकारों ने दोनों को सम्मानित करने का फैसला किया है। मालूम हो कि सुशील कुमार, परमजीत कुमार कल तक सामान्य रहे ये दोनों आज खास हो चुके हैं। क्योंकि इन्होंने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी तारीफ पूरा देश कर रहा है। दरअसल ये दोनो वो फरिश्ते हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की जान बचाई। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील और खलासी परमजीत (sushil kumar,paramjeet) ने पंत की जान कैसे बचाई, यह कहानी आप लोग जान चुके हैं। अब यह जानिए पंत की जान बचाने का इन दोनों क्या-क्या इनाम मिला?

Cricketer Rishabh Pant: जलती कार से पंत को दूर कर भिजवाया अस्पताल
इस हादसे की बात करते हुए बस ड्राइवर ने बताया कि वे क्रिकेट नहीं देखते और वे नहीं जानते थे कि उस दुर्घटनाग्रस्त कार में कौन है। सुशील मान नाम के ड्राइवर ने हादसे के बाद कार से चिंगारी निकल रही थी। पंत कार की खिड़की से लटके थे। उन्हें तुरंत जलती कार से अलगकर पुलिस और एबुंलेंस को फोन कर उन्हें अस्पताल भेजवाया। पंत की जान बचाने वाले हरियाणा राज्य परिवहन निगम के ड्राइवर सुशील कुमार और संवाहक परमजीत (sushil kumar,paramjeet) को सम्मानित किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने कहा, पानीपत लौटने पर हमने उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने मानवता की मिसाल पेश की है।

वही विभाग के अलावा सुशील और परमजीत को उनके काम के लिए सोशल मीडिया पर कई लोगों तारीफ कर रहे हैं। क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील की तस्वीर को ट्वीट करते हुए रियल हीरो बताया। उत्तराखंड सरकार ने भी दोनों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार सुशील और परमजीत को गुड सेमेरिटयन पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। (rishabh pant car accident) हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी सुशील कुमार और परमजीत की तारीफ की। ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम ने लिखा हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत ने जिस समझधारी,बौद्धिक तत्परता, बहादुरी का परिचय देते हुए होनहार भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क हादसे में जान बचाने में मदद की है उससे आपकी इंसानियत और जन प्रेम की भावनाओं का परिचय हुआ है।प्रदेश को आप पर गर्व है।
ये भी पढ़े…..
Delhi News: स्कूल के छात्रों ने कर डाला कुछ ऐसा सुन कर आप रह जायेंगे हैरान