You are currently viewing Noida: मेट्रो में रील्स बनाने की गजब सनक,‘मंजुलिका’ बनकर मेट्रो में घुसी लड़की
Noida: मेट्रो में रील्स बनाने की गजब सनक,‘मंजुलिका’ बनकर मेट्रो में घुसी लड़की

Noida: मेट्रो में रील्स बनाने की गजब सनक,‘मंजुलिका’ बनकर मेट्रो में घुसी लड़की

Noida: भूल भुलैया फिल्म का मशहूर किरदार ‘मंजुलिका’ तो आपको याद ही होगा. भूल भुलैया में विद्या बालन ने मंजुलिका के किरदार में अपनी अभिनय से जान डाल दी थी. ऐसे में एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मंजुलिका के गेटअप में मेट्रो में दिखाई दे रही है. वीडियो में आप एक लड़की को मंजुलिका के गेटअप में मेट्रो (Manujlika in Metro Viral Video) के डिब्बे में टहलते हुए देख सकते हैं. वह इस दौरान लोगों को डराने का भी प्रयास करती नजर आ रही है. हालांकि ये अब तक पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है.

Noida: मंजुलिका के ड्रेस में मेट्रो में घूम रही लड़की

मंजुलिका के ड्रेस में मेट्रो में घूम रही इस लड़की का वीडियो वायरल (viral video) होने के बाद लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग इस वीडियो को फनी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ ने इस पर आपत्ति भी जताई. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘एक सीट के लिए बेचारी लड़की को कितनी मेहनत करनी पड़ी’. तो वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर बैठने वाले पुरुष की तो हालत ही ख़राब कर दी’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘पब्लिक प्लेस (public place) में इस तरह की हरकत करना सही नहीं है. इस पर एक्शन लेना चाहिए’. इस तरह के कई कमेंट्स इस वीडियो पर आए हैं.

बता दें कि फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में मंजुलिका का किरदार काफी दमदार था. नोएडा मेट्रो ट्रेन में लोगों की हालत उस वक्त खराब हो गई जब मंजुलिका जैसी दिखने वाली लड़की यहां वहां घूमने लगी. ये वीडियो नोएडा मेट्रो का बताया जा रहा है. जहां एक लड़की फिल्म भूल भुलैया की मंजुलिका बन कर मेट्रो में बैठ (Manujlika in Metro Viral Video) कर लोगो को डरा रही थी. ये वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के संज्ञान में आया है. और इसकी जांच की जा रही है.

Leave a Reply