You are currently viewing Covid In UP: कोरोना ने की वापसी, एक ही विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित
Covid In UP: कोरोना ने की वापसी, एक ही विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित

Covid In UP: कोरोना ने की वापसी, एक ही विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना संक्रमित

Covid In UP: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus In UP) का डर लोगों को सताने लगा है। चार दिन पहले मितौली कस्बे की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसके संपर्क में आई 38 और छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि एक शिक्षिका समेत कुल 38 छात्राएं कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं।

Covid In UP: विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर में किया गया तब्दील

जिसके बाद विद्यालय को ही क्वारंटाइन सेंटर बना दिया गया है और पूरे विद्यालय को सील कर दिया गया है । सीएमओ (CMO) डॉ संतोष गुप्ता ने इस आशय की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि 38 छात्राओं की रिपोर्ट पाजिटिव निकली है लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है।

एतिहात के तौर पर एमसीएच (MCH) विंग ओयल में कोरोना वार्ड (corona) बन चुका है किसी की हालत बिगड़ती है तो तत्काल उसे पूरी तरह से उपचार दिया जाएगा। फिलहाल विद्यालय को सील करा कर वहां किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply