You are currently viewing Corona Update In India: 40 दिन में कोरोना की चौथी लहर का खतरा,सब परेशान
Corona Update In India: 40 दिन में कोरोना की चौथी लहर का खतरा,सब परेशान

Corona Update In India: 40 दिन में कोरोना की चौथी लहर का खतरा,सब परेशान

भारत के लिए अगले 40 दिन बहुत गंभीर हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूर्वी एशिया में मामले बढ़ने के 30-35 दिन बाद भारत में नई लहर आ जाती है. पढ़ें- पिछली तीन लहरें कैसे आई थीं और क्यों इस बार भी वैसा ही ट्रेंड दिख रहा है.

Corona Update In India: अगले 40 दिन बहुत गंभीर

दुनिया के सामने एक बार फिर कोरोना (Corona update) का संकट खड़ा हो गया है. चीन में संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. जापान में रिकॉर्ड मौतें हो रहीं हैं. इस बीच भारत में भी चौथी लहर का खतरा बढ़ गया है. एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि अगले 40 दिन बहुत मुश्किल होने वाले हैं, क्योंकि जनवरी में मामले बढ़ सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि अगले 40 दिन बहुत गंभीर हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि अगर नई लहर आती भी है तो भी न तो मौतों की संख्या बढ़ेगी और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये अक्सर देखा गया है कि जब पूर्वी एशिया में कोरोना (Corona update) बढ़ता है तो उसके 30-35 दिन बाद भारत में भी नई लहर शुरू हो जाती है.

Leave a Reply