You are currently viewing Corona: डराने लगे कोरोना के आंकड़े, लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा केस
Corona: डराने लगे कोरोना के आंकड़े, लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा केस

Corona: डराने लगे कोरोना के आंकड़े, लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा केस

Corona: देशभर में महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus Update Today) के मामले तेजी से बढ़ी रहे है। रोजाना सामने आ रहे हे कोरोना के नए आंकड़ों से सरकार के साथ आम लोग भी डरे हुए है। रविवार को लगातार तीसरे दिन पांच हजार से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले, शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 6 हजार से अधिक मामले सामने आए थे।

Corona: 5357 नए मामले, एक्टिव केस 32 हजार के पार

देशभर में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना (Coronavirus Update Today) के 5,357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही भारत में एक्टिव केस केसलोड 32,814 हो गए हैं। जिनका प्रकतिशत 0.07 फीसदी हैं। पिछले 24 घंटों में 3,726 लोग ठीक हुए हैं, कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है। कोरोना से 11 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है। इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,51,259 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में देशभर में 1,57,894 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। 95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक दी गई है। फिलहाल रिकवरी दर वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटीविटी रेट की बात करें तो यह 3.39 प्रतिशत है वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.54 फीसदी है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल और पुदुचेरी सहित कई राज्यों ने सख्त कदम उठाए है। केरल में 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, पुदुचेरी में भी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

Leave a Reply