Kriti Sanon: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नेपाल में काफी विरोध हो रहा है। दरअसल फिल्म में माता सीता के जन्म स्थान को लेकर नेपाल का गुस्सा फूटा है। फिल्म में माता सीता को भारत की बेटी बताया गया है। लेकिन रामायण के मुताबिक मां सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था।
Kriti Sanon: काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर ने किया ट्वीट
माता सीता के जन्मस्थान को लेकर काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी के मेयर बालेन शाह ने एक ट्वीट कर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Film) के मेकर्स को धमकाया, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर फिल्म से मां सीता के जन्मस्थान के बारे में दी गई गलत जानकारी को नहीं हटाया गया तो वह नेपाल की राजधानी में किसी भी भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी। उन्होंने लिखा, “जब तक फिल्म ‘आदि पुरुष’ में शामिल ‘जानकी भारत की बेटी है’ का नारा फिल्म से ठीक नहीं होता है, तब तक काठमांडू महानगर में किसी भी हिंदी फिल्म को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसे ठीक करने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है। माता सीता की जय।”
बता दें कि नेपाल द्वारा उठाए गए इस विवाद के बाद ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म से सीता को भारत की बेटी बताने वाले सीन को हटा दिया है। ऐसे में अब नेपाल में भी फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। बताते चलें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ वाल्मिकी के महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित है। फिल्म में भगवान श्रीराम की गाथा को नए अवतार के साथ दिखाया गया है। इस फिल्म का वीएफएक्स और बीजीएम लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे