Big News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) की संसद सदस्यता समाप्त करने के मामले को लेकर कांग्रेस (congress) अब मोदी सरकार के खिलाफ आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं। हाल ही में इस मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर चुकी कांग्रेस पार्टी अब पूरे 1 महीने तक मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। इसके लिए बकायदा अलग-अलग तारीखों पर सभी राज्यों के लिए जिला- ब्लॉक और प्रदेश लेवल पर विरोध-प्रदर्शनों के कार्यक्रम तय किए गए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को सभी राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों और सीएलपी लीडर्स को एक सर्कुलर जारी करके 29 मार्च से 30 अप्रैल (april) तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। 1 महीने तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 24 मार्च को दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया था।29 मार्च से 30 अप्रैल तक होने वाले विरोध प्रदर्शनों को पार्टी की ओर से जय भारत सत्याग्रह आंदोलन का नाम दिया गया है और इसी के तहत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Big News: देश के 35 प्रमुख शहरों में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
देश के 35 प्रमुख शहरों में आज पार्टी के प्रमुख नेताओं की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करके राहुल गांधी मामले को मीडिया (media) के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही आज कांग्रेस पार्टी के एससी- एसटी ओबीसी, माइनॉरिटी डिपार्टमेंट की ओर से डॉक्टर अंबेडकर और महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की प्रतिमा के समक्ष सभी जिलों में धरने दिए जाएंगे। वहीं पार्टी की ओर से 30 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक राजस्थान सहित पूरे देश में ब्लॉक लेवल पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस (congress) कार्यकर्ता आम जनता को नुक्कड़ सभाओं के जरिए मोदी सरकार के फैसले और नीतियों के बारे में बताएंगे।इसके अलावा 31 मार्च को भी सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी नेताओं की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को घेरा जाएगा।
Big News: 1 अप्रैल को भी जिला स्तरीय नेता ब्लॉक लेवल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 3 अप्रैल को पार्टी के अग्रिम संगठन एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल राहुल गांधी मामले को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरू करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) को हजारों पोस्टकार्ड भेजकर सवाल उठाएंगे। वहीं 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह के तहत सभी जिलों में जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी की ओर से धरने प्रदर्शन आयोजित किया जाएंगे, जिसमें पार्टी के जिलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इधर 20 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश स्तरीय रैली का भी आयोजन किया जाएगा। इस रैली में प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। राजस्थान (rajasthan) में होने वाली प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन राजधानी जयपुर (jaipur) में प्रस्तावित है, जहां कई केंद्रीय नेता भी इसमें शामिल होने के लिए जयपुर आ सकते हैं।