You are currently viewing Uttarakhand: कांवड़ियों पर फेंके मुर्गे के टुकड़े, आक्रोशित हुए शिव भक्तों ने किया हाईवे जाम
Uttarakhand: कांवड़ियों पर फेंके मुर्गे के टुकड़े, आक्रोशित हुए शिव भक्तों ने किया हाईवे जाम

Uttarakhand: कांवड़ियों पर फेंके मुर्गे के टुकड़े, आक्रोशित हुए शिव भक्तों ने किया हाईवे जाम

Uttarakhand: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर (jaspur) में बुधवार को हरिद्वार से जलभर कर लाने वाले कांवड़ियों के ऊपर अराजक तत्व ने मुर्गे के टुकड़े फेंक दिए। इससे आक्रोशित कांवड़ियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी (SP) काशीपुर, सीओ (CO) काशीपुर और एसडीएम (SDM jasputr) जसपुर ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल स्थिति को संभाला और आक्रोशित कांवड़ियों को शांत कराया।

जसपुर (jaspur) कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, इसलिए कुमाऊं के सभी भक्त हरिद्वार (haridwar) से कांवड़ में जल लेकर यहीं से होकर गुजरते है। बुधवार सुबह लगभग 9 बजे किसी शरारती व्यक्ति द्वारा भोले के भक्तों पर मुर्गे के टुकड़े फेंक दिए। जिसको लेकर कावड़ियों ने नादेही हाईवे पर जाम लगा दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस (Police) प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Uttarakhand: पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे

पुलिस (POLICE) अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह (abhay singh) और क्षेत्राधिकारी काशीपुर वन्दना वर्मा पहुंची। भक्तों को समझाने का प्रयास किया गया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। पुलिस अधीक्षक काशीपुर ने बताया कि आज से कावड़ यात्रा और बढ़ गई है। इसी दौरान किसी शरारती तत्व द्वारा जसपुर (jaspur) के ठाकुरद्वारा चुंगी पर किसी ने कांवड़ियों के ऊपर आपत्तिजनक वस्तु फेंक दी। जिस गाड़ी से इस घटना को अंजाम दिया गया, वो चली गई। जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और जिस शिवभक्त के साथ ये घटना हुई है, उस शिवभक्त के माध्यम से सीसीटीवी (CCTV) से व्यक्ति की पहचान कर रहे हैं। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कार्रवाई के आश्वासन पर आक्रोशित कांवड़िये शांत हुए व जाम खोला।

ये भी पढ़े….

Pathaan Movie: ‘वेलेंटाइन डे’ पर जानिए पठान फिल्म ने कितनी की कमाई

Leave a Reply