Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (raipur) में आज कांग्रेस के महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है. महाधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तिरंगा फहराया. साथ ही महाधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी (rahul gandhi) और प्रियंका भी पहुंचे हैं. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संघर्ष की मशाल जलाई और असंभव को संभव किया.
Chhattisgarh News: मल्लिकार्जुन ने कहा कि नोटबंदी एक ऐतिहासिक बेवकूफी थी
इस दौरान मल्लिकार्जुन ने कहा कि नोटबंदी एक ऐतिहासिक बेवकूफी थी. इससे देश के छोटे उद्योग बर्बाद हो गए. जिससे देश के छोट-मझोले कारोबार बर्बाद हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष ने इसी के साथ कहा कि एक सामान्य इंसान कांग्रेस (congress) का अध्यक्ष बना. राहुल गांधी ने उम्मीद की रोशनी जगाई. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से युवाओं को प्रोत्साहन मिला. हमारे अधिवेशन को रोकने की कोशिश भी हुई. राहुल ने बिना परवाह देश की सेवा की.
मौजूदा सरकार आकाश, धरती और पाताल, देश की सभी चीजें बेच रही है. देश के प्रजातंत्र को विखंडित करने का षड्यंत्र हो रहा है, इसके खिलाफ आंदोलन करना होगा. केंद्र सरकार में बैठे लोगों का डीएनए गरीब-विरोधी है. विदेश मंत्री का यह बयान बड़ी नाकामी का द्योतक है कि चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है, ऐसे में उस पर हमला नहीं कर सकते.
कांग्रेस के महाधिवेशन के पहले दिन फ़ैसला लिया गया कि कांग्रेस कार्यसमिति के लिए चुनाव नहीं होगा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे CWC के सदस्यों का नामांकन करेंगे. इस बात की उम्मीद है कि संगठन में एससी (SC)-एसटी (ST), महिलाओं और युवाओं को ज़्यादा तरजीह दी जाएगी. वहीं देश भर में जातीय जनगणना की मांग की गई. कांग्रेस (congress) अधिवेशन में जयराम रमेश ने कहा कि सभी जातियों को उचित प्रतिनिधित्व मिले. इस लिहाज़ से जातीगत जनगणना अब समय की मांग है.