You are currently viewing CBI Raid: राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जानिए हुआ क्या
CBI Raid: राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जानिए हुआ क्या

CBI Raid: राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, जानिए हुआ क्या

CBI Raid: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई (CBI) की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। राजधानी पटना में आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ये छापेमारी करने पहुंची है। पूरा मामला तब सामने आया जब विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला था। इसी दौरान जानकारी मिली की राबड़ी आवास पर सीबीआई की कई गाड़ियां पहुंची, अधिकारी में जांच में जुटे हुए हैं।

CBI Raid: जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की रेड

जानकारी के मुताबिक, जमीन देकर नौकरी देने के मामले को लेकर सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची है। सीबीआई के अधिकारी दो-तीन गाड़ी में आए। बताया जा रहा कि सीबीआई की टीम पहुंचने से पहले सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आवास से निकल गए थे। आज विधानसभा का सत्र भी है, जिसमें डिप्टी सीएम शामिल होने के लिए राबड़ी आवास से निकल गए थे।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी खुद आवास पर खुद मौजूद हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी में लगी हुई है। कई सुरक्षाकर्मी भी हैं जो भी आवास में जमे हुए हैं। सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह भी पहुंचे हैं। इस कार्रवाई पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि, ‘राबड़ी आवास सीबीआई की रेड का पुराना इतिहास रहा है।’

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की ये कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी के मामले से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि 2004 से 2009 की अवधि के दौरान, लालू यादव ने रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले कैंडिडेट्स से जमीन ली थी। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर ये जमीन ली थी और आर्थिक लाभ प्राप्त किया था। पटना के रहने वाले कई लोगों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से जमीन बेची थी। अधिकारियों के मुताबिक, उस दौरान रेलवे में भर्ती के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था। फिर भी जो पटना के निवासी थे, उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिट्यूट के रूप में नियुक्त किया गया था। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में पटना में 1,05,292 फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर अधिग्रहित की थी।

Leave a Reply