हैदराबाद: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने बुधवार को खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित की। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव (akhilesh yadav) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा शामिल होंगे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) सरकार के अब गिने-चुने दिन बचे हैं। बीजेपी का जाना तय हो गया है। कल बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक खत्म हुई। उसमें कहा गया कि 400 दिन बाकी है, हमें तो लगता था कि ये सरकार वो है जो दावा करती थी कि हटेगी नहीं लेकिन अब वो स्वयं स्वीकार रहे हैं कि अब 400 दिन है। जो सरकार अपने दिन गिनने लगे तो समझ लो ये सरकार 400 दिन बाद रुकने वाली नहीं है।

अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कहा कि जो संस्थाएं हमें न्याय देना चाहती हैं जहाँ से हम न्याय के लिए पुकार सकते हैं उन संस्थाओं को भी दबाव बनाने का काम अगर कोई कर रहा है तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) कर रही है। उन्होने कहा कि अब कल ही भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग खत्म हुई है और उन्होंने कहा कि चार सौ दिन बाकी है हमें तो लगता था कि ये सरकार तो वो है जो दावा करती थी कि हटेगी नहीं अब तो वो स्वयं स्वीकार कर रही है कि अब चार सौ दिन है जो सरकार अपने दिन गिनने लगे जो सरकार अपने दिन बताने लगे समझ लो ये चार सौ दिन बाद सरकार रुकने वाली नहीं है। उन्होने कहा कि अब तो तीन सौ निन्यानवे दिन बचे हैं और जैसा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का समय-समय पर जो बुनियादी मुद्दे हैं कि महंगाई कैसे कम हो, बेरोजगारी कैसे कम हो, हमारे लोग जो भारत छोड़कर के चले जा रहे हैं कुछ लोग तो अपनी खुशहाली के लिए जा रहे हैं लेकिन बड़ी संख्या में लाखों लोग ऐसे हैं जो धन दौलत उनके पास है वो इस देश में रहना नहीं चाहते कि सरकार उनको रहना नहीं देना चाहती।
अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कहा कि मकर संक्रांति पर सूर्य उत्तरायण हो गया है। इससे शुभ कार्यों की शुरुआत होती है, वहीं बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की शुरुआत दक्षिण से हुई है। अखिलेश यादव ने तेलंगाना की जनता से अपील की कि आप बीजेपी को राज्य से बाहर करें। इसके बाद हम यूपी से भी बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

BRS Rally in Khammam: 2024 के बाद सत्ता में नहीं टिकेगी बीजेपी
अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन आज किसानों के आगे भूखों मरने की नौबत आ गई है। किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम तक नहीं मिल रहा है। सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी (BJP) ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 400 दिन बाकी हैं। ऐसे में मैं कहना चाहता हूं कि वह सत्ता में इससे आगे एक दिन भी नहीं टिकेगी। तेलंगाना में सपा प्रमुख अखिलेश यादव।बीआरएस की जनसभा को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि यह तेलंगाना राष्ट्र समिति की ओर से अपना नाम बदलकर बीआरएस करने के बाद उसकी पहली जनसभा है। इसके साथ ही इसमें अलग-अलग विपक्षी दलों बीआरएस, आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा) और वाम दलों के नेता एक साथ शिरकत की है। इसके जरिए तीसरे मोर्चे की तैयारियों पर भी चर्चा होगी।