सीतापुर : जमीन के लिए देवरों ने भाभी का गला दबाकर की हत्या

सीतापुर : महमूदाबाद के सदरपुर में दो बिस्वा जमीन के विवाद में चचेरे देवरों ने महिला की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। महिला का शव सोमवार सुबह घर के सामने स्थित सरसों के खेत में मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।सदरपुर थाना क्षेत्र के गांव बनकटी के मजरा अफसरिया हुसैनपुर निवासी उर्मिला सोमवार सुबह घर से खेत के लिए गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश करना शुरू कर दिया। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उर्मिला का शव सरसों के खेत के पास पड़ा होने की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे, तो शव देखकर पहचान कर लिया। पड़े। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर मृतका के परिजनों से जानकारी ली। मृतक के ससुर हरद्वारी लाल ने बताया कि रजनीश की मौत 20 साल पहले बीमारी के कारण हो गई थी।उर्मिला का एक पुत्र अभिषेक है जो बीएससी का छात्र है।

पुलिस को दी तहरीर में हरद्वारी ने बताया कि उर्मिला का गांव में ही खेत है। इस खेत के पास ही चचेरे देवरों उत्तम और नरेश के खेत भी हैं। उत्तम और नरेश व उर्मिला के बीच दो बिस्वा खेत को लेकर कई बार विवाद हो चुका था। आरोप है कि उत्तम और उमेश ने उर्मिला के शॉल से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। एसपी घुले सुशील चंद्रभान, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह, स्वाट और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सरसों के पत्तों पर लगे खून के धब्बे और कुछ अन्य चीजों के नमूने लिए हैं। वहीं क्राइम ब्रांच व अन्य टीमों ने अपने स्तर से पड़ताल शुरू कर दी है।प्रथम दृष्टया गलाघोंट कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। ससुर की तहरीर के आधार पर आरोपी उत्तम व उमेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्ट : संतोष कुमार वर्मा

Leave a Reply