You are currently viewing Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर मचा बवाल, समर्थकों में मारपीट
Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर मचा बवाल, समर्थकों में मारपीट

Brij Bhushan Singh: बृजभूषण शरण सिंह के कार्यक्रम में सेल्फी लेने को लेकर मचा बवाल, समर्थकों में मारपीट

Brij Bhushan Singh: गोंडा जिले के कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बरबटपुर में शनिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लाभार्थी कार्यक्रम में दो गुटों में बवाल हो गया। कार्यक्रम के समापन पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के साथ सेल्फी लेने को लेकर दो गुटों में झड़प हुई। फिर मारपीट व पथराव के साथ कुर्सियां चलने लगीं। सांसद भी विवाद नहीं रोक सके तो अपना काफिला लेकर वहां से चले गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस व आयोजकों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया। बरबटपुर में शनिवार को भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सांसद बृजभूषण मंच से उतर रहे थे। तभी जरवल ब्लॉक के इब्राहिमपुर बिलाहरा के ग्राम प्रधान फकरुद्दीन खां व पूर्व प्रधान आफत खां समर्थकों के साथ सांसद संग सेल्फी लेने पहुंच गए। सेल्फी के चक्कर में दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ने लगा तो सांसद वहां से चले गए।

तब तक दोनों गुटों में मारपीट व पथराव होने लगा। जमकर कुर्सियां चलीं। कार्यक्रम स्थल के बाहर बाग व सड़क में भी जमकर मारपीट व पथराव के साथ कुर्सियां चलीं। पुलिस और आयोजकों ने लोगों को समझाकर किसी तरह स्थिति संभाली। आपस में भिड़े दोनों गुट सांसद बृजभूषण के समर्थक हैं। सांसद का काफिला जाने लगा तो पीछे के वाहनों पर भी पथराव किया गया। सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने हंगामे के दौरान किसी के हताहत होने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम खत्म हो गया था। सांसद काफिले में सबसे आगे अपनी गाड़ी में बैठने वाले थे तभी समर्थकों के दो गुट सेल्फी लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की करने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को हटा दिया। सांसद के काफिले के पीछे के कुछ वाहनों पर पत्थर फेंकने की सूचना मिली है मगर कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं, करनैलगंज इंस्पेक्टर चितवन कुमार ने पूरे मामले को मोड़ते हुए कहा कि विवाद पानी को लेकर हुआ था। भीड़ अधिक होने और गर्मी होने से लोग पानी को लेकर भिड़ गए थे।

Brij Bhushan Singh: हिंदू ही हैं मुस्लिमों के पूर्वज

बरबटपुर में भाजपा (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने मुस्लिमों का इतिहास बताकर खुद को उनसे जोड़ा। केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बखान संबंधी कार्यक्रम में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में मुस्लिम भाजपा समर्थक जुटे। सम्मेलन में सांसद ने कहा कि मुस्लिमों के पूर्वज हिंदू ही हैं। ऐसे में हिंदू व मुस्लिम भाई-भाई हैं। कहा- हमने देवीपाटन और अयोध्या मंडल के मुसलमानों का इतिहास खोजा है। हम सब भाई हैं और भाइयों एक बार हम लोग बंटवारा झेल चुके हैं। जो हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं वो गलत हैं। सभी सरकारों ने खुद को मुस्लिमों का हितैषी ही बताया मगर अटलजी के कारण ही मुसलमानों के चेहरे पर खुशी आई है। इसके बाद 2014 में मोदी सरकार आने के बाद ही सबका विकास हो सका है। सबका साथ और सबका विकास के तहत काम करके बिना भेदभाव के सभी को योजनाएं दीं।

कार्यक्रम के आयोजक भाजपा (BJP) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय महामंत्री इमरान खां ने सांसद का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बाशित अली व अवध क्षेत्र के अध्यक्ष मोहम्मद नईम भी कार्यक्रम में पहुंचे मगर देरी से आने के चलते वह मंच साझा नहीं कर सके। सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को बरबटपुर गांव में कार्यक्रम में गए थे। समर्थकों में सेल्फी लेने को लेकर कहासुनी हुई। सांसद के जाने के बाद टैंकर से पानी पीने की बात को लेकर बहराइच के हुजूरपुर थाना के बिराहिमपुर बिलहरा के प्रधान फकरू व पूर्व प्रधान आफत के चार समर्थक व 12-13 अज्ञात लोग आपस में भिड़ गए। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply