BREAKING NEWS: उत्तरी सिक्किम के जेमा मे हुए दर्दनाक हादसे में 16 भारतीय सेना (Indian Army) के जवान शहीद हो गए। मिली जानकारी के अनुसार शहीद हुए 16 सैनिक कर्मियों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण शनिवार यानी आज बागडोगरा हवाई अड्डे पर किया जाएगा। बागडोगरा एयरपोर्ट टेक्निकल एरिया में दोपहर करीब 12:30 से 2 बजे के बीच शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया जाएगा।वही हुयी इस दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

मालूम हो की चीन से सटी एलएसी के करीब नॉर्थ सिक्किम में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. जिसमे भारतीय सेना (Indian Army) के 16 जवान शहीद हो गए.वही भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार को तीन आर्मी ट्रकों का काफिला नॉर्थ सिक्किम के छातेन से थांगु की तरफ जा रहा था.जेमा के करीब तीव्र मोड़ पर एक ट्रक फिसलकर सड़क से नीचे आ गिरा. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इस ट्रक में कुल 20 लोग सवार थे. हादसे में 16 सैनिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 3 जेसीओ और 13 अन्य रैंक के जवान थे.सेना के मुताबिक, एक्सीडेंट के तुरंत बाद रेस्क्यू मिशन को लॉन्च किया गया और चार घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर मिलिट्री-हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सेना ने बयान में घटना पर दुख जताते हुए सैनिकों के शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया.
BREAKING NEWS: हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस
प्रशासन की टीम और अफसर तत्काल मौके पहुंचे और राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और13 सैनिकों की मौत हो गई।
हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में सड़क हादसे के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से “गहरा दुख” हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”