Bollywood: सोनम कपूर बी-टाउन की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन कई बार वो अपने बयानों के चलते विवादों में आ जाती हैं. आज हम आपको उनके ऐसे ही एक विवाद के बारे में बता रहे हैं. सोनम कपूर यूं तो इंडस्ट्री में अपनी बेबाकी, बड़बोलेपन और नम्र स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक बार उन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) को आंटी कहकर विवाद खड़ा कर दिया था.साल 2009 में विवाद तब शुरू हुआ था, जब सोनम कपूर को एक विशेष रूप से इंटरनेशनल मेकअप ब्रांड एंबेस्डर घोषित किया गया था.
Bollywood: सोनम कपूर के द्वारा रिप्लेस किए जाने से ऐश्वर्या राय नाखुश और नाराज
गौरतलब है कि सोनम से पहले कई सालों तक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) उस खास मशहूर ब्रांड का चेहरा थीं. सोनम कपूर के द्वारा रिप्लेस किए जाने से ऐश्वर्या राय नाखुश और नाराज थी. बाद में जब सोनम कपूर से ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्रांड के फैसले से नाखुश होने के बारे में उनके विचारों के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने अंत में कहा, “ऐश्वर्या दूसरी पीढ़ी की आंटी हैं.” सोनम ने आगे यह भी बताया कि दोनों 2 अलग-अलग पीढ़ियों के हैं.
भले ही सोनम (Sonam Kapoor) का मतलब ऐश्वर्या को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने ‘आंटी’ वाले बयान से काफी बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. हालांकि, उनके बयान से गुजारिश अभिनेत्री को कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उन्होंने इस विषय पर अपनी चुप्पी बनाए रखी. बाद में, सोनम (Sonam Kapoor) ने समझाया कि उनके बयान का मतलब बुरा नहीं था और इसे संदर्भ से बाहर कर दिया गया था.इस बीच, वर्तमान में वापस आते हुए, दोनों एक्ट्रेस अतीत को भूल गई हैं और अब एक-दूसरे के करीब आ गई हैं. मई 2018 में हुई सोनम की शादी में भी ऐश्वर्या ने खुद शिरकत की थी. फिलहाल सोनम कपूर लाइमलाइट से दूर मदरहुड इंजॉय कर रही हैं.