You are currently viewing Bollywood: 33 साल में 170 फ‍िल्में, जानिए कौन है ये हीरो, जिसने विलेन बनकर जमाई अपनी धाक
Bollywood: 33 साल में 170 फ‍िल्में, जानिए कौन है ये हीरो, जिसने विलेन बनकर जमाई अपनी धाक

Bollywood: 33 साल में 170 फ‍िल्में, जानिए कौन है ये हीरो, जिसने विलेन बनकर जमाई अपनी धाक

Bollywood: बॉलीवुड में हैंडसम विलेन तो आपको कई देखे होंगे. एक नजर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के डैशिंग और सुपरफिट विलेन पर भी डालिए. नाम है जगपति बाबू. 61 की उम्र में जितनी दमदार इनकी पर्सनैलिटी है, उतनी ही टॉप क्लास एक्टिंग हैं. साउथ इंडस्ट्री का ये सितारा अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखेगा. जगपति बाबू इस मूवी में सलमान से भिड़ते हुए दिखेंगे.

Bollywood: हिंदी ऑडियंस को इंप्रेस करेंगे जगपति?

‘किसी का भाई किसी की जान’ से जगपति बाबू हिंदी ऑडियंस को कितना इंप्रेस कर पाएंगे, ये मूवी की रिलीज के बाद ही पता चलेगा. वैसे ट्रेलर के कई सीन्स में वे सलमान खान पर भारी पड़ते दिखे हैं. इससे ही अंदाजा लगता है कि जगपति बाबू कितने उम्दा एक्टर हैं.अपने 33 साल के करियर में एक्टर 170 फिल्मों में दिखे हैं. कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. बड़े डायरेक्टर्स संग उन्होंने काम किया है. सफलता और शोहरत को एंजॉय कर रहे जगपति बाबू के पिता प्रोड्यूसर-डायरेक्टर वीबी राजेंद्र प्रसाद थे. आप सोच रहे होंगे स्टारकिड होने की वजह से एक्टर को आसानी से सब कुछ मिल गया होगा. लेकिन ऐसा नहीं था. हां, आसानी से उन्हें डेब्यू फिल्म मिल गई थी. मगर एक्टर के लिए अपना टैलेंट दिखाना अभी बाकी था. पिता के सपोर्ट के बावजूद उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना बेस बनाना मुश्किल रहा. आज जगपति बाबू जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है.

शुरूआत करते हैं उनकी डेब्यू फिल्म से. 1974 में आई Manchi Manushulu फिल्म में जगपति ने बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था. लेकिन बतौर लीड हीरो वे 1989 में रिलीज हुई मूवी Simha Swapnam में दिखे. उनके पिता ने ये फिल्म प्रोड्यूस की थी. फिल्म पिटी तो लोगों को क्रिटिसाइज करने का मौका मिल गया. एक्टर की आवाज को ट्रोल किया गया. ताने सुनाए गए. कहा गया कि वे इंडस्ट्री में मुश्किल से 2 साल भी सर्वाइव नहीं कर पाएंगे. इन आलोचनाओं ने जगपति बाबू को हमेशा मजबूत ही किया. उन्होंने दोगुनी मेहनत से क्रिटिक्स की बोलती बंद की.

1992 में जगपति ने फिल्म Adavilo Abhimanyudu से सफलता का पहला स्वाद चखा था. फिर रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी मूवी Gaayam ने उनके करियर को यू-टर्न दिया. Subhalagnam फिल्म से उन्हें घर-घर में फेम मिला. Maavichiguru मूवी के लिए जगपति को बेस्ट एक्टर का नंदी अवॉर्ड मिला था. उनकी हिट फिल्मों में Anthahpuram, Kabaddi Kabaddi, Athade Oka Sainyam, Pedababu, Anukokunda Oka Roju, Samanyudu, Pellaina Kothalo शामिल हैं. तेलुगू इंडस्ट्री में जलवा दिखाने के बाद जगपति तमिल, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा में अपनी जगह बनाने में जुट गए.

कई ब्लॉकबस्टर मूवी देने के बाद एक दौर ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में बैक-टू-बूक फ्लॉप गईं. हर किसी को लगा अब उनका करियर बस खत्म हो ही गया है. फिर 2014 में उनके करियर ने कंप्लीट टर्न लिया. इसे इंडस्ट्री में उनकी सेकंड इनिंग्स के तौर पर देखा गया. लीड एक्टर में दिखने वाले इस हीरो ने विलेन और सपोर्टिंग रोल्स करने पर फोकस किया. करियर ग्राफ में चेंज लाने की उनकी पहली कोशिश फिल्म लेजेंड से हुई. जिसमें वे पहली बार विलेन बने. उनके काम को खूब वाहवाही मिली. जगपति ने थलाइवा रजनीकांत की लिंगा में भी निगेटिव रोल किया. बैक टू बैक वे कई मूवीज (गोदाचरी, रंगस्थलम, महर्षि, साय रा नरसिम्हा रेड्डी) साइन करते गए और सिने पर्दे पर अपनी धाक जमाते गए. अब वे साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट डिमांडिंग विलेन बन चुके थे. जगपति बाबू की करियर जर्नी इंस्पायरिंग रही है. बीते कई सालों से वे साउथ इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाए हुए हैं. अब हिंदी इंडस्ट्री में जगपति को बड़ा ब्रेक मिला है. फैंस की यही दुआ है एक्टर बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाएं और मोस्ट डिमांडिंग विलेन साबित हों.

Leave a Reply