You are currently viewing Biporjoy Cyclone Update: राजस्थान में चक्रवात का असर, क्या अब दिल्ली में मचाएगा तबाही, कई जिलों में अलर्ट जारी
Biporjoy Cyclone Update: राजस्थान में चक्रवात का असर, क्या अब दिल्ली में मचाएगा तबाही, कई जिलों में अलर्ट जारी

Biporjoy Cyclone Update: राजस्थान में चक्रवात का असर, क्या अब दिल्ली में मचाएगा तबाही, कई जिलों में अलर्ट जारी

Biporjoy Cyclone Update: गुजरात को पूरी रात झकझोरने वाले बिपरजॉय चक्रवात (Biporjoy Cyclone) की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो रही है। आज दोपहर 12 बजे के करीब बिपरजॉय भुज से 40 किमी उत्तर में था। गुजरात (gujrat) में मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया है कि सुबह की तुलना में दोपहर बाद चक्रवात की तीव्रता काफी कम हुई है। शाम तक और तीव्रता कम हो जाएगी, उसका रास्ता पूर्वोत्तर दिशा में कच्छ के ऊपर है। उत्तर गुजरात में इसका प्रभाव दिखेगा। कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। द्वारका, जामनगर, मोरबी में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। पोबंदर, राजकोट सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस तरह से देखें तो आज पूरे गुजरात में बारिश होने की संभावना है। कल कच्छ, पाटन, महसाना , बनासकांठा में अति भारी बारिश हो सकती है।

17 जून को कच्छ, पाटन, महसाना, बनासकांठा में भारी बारिश की संभावना है। अभी अरब सागर डिस्टर्ब रहेगा और हवाओं की रफ्तार तेज रहेगी। आज दोपहर बाद हवाओं की स्पीड 75-85 किमी प्रति घंटे थी। शाम तक यह घटकर 50-60 किमी रह जाएगी। इन सबके बीच बिपरजॉय इफेक्ट दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी देखा जा रहा है। आज दोपहर ढाई बजे के करीब अच्छी बारिश से मौसम सुहाना हो गया। आगे पढ़िए अगले 24 घंटे कहां कैसा मौसम रहने वाला है। हालांकि आशंका यह भी है कि इन पांच दिनों के बाद एक बार फिर तापमान तेजी से बढ़ेगा.बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत करीब 15 दिनों से भीषण गर्मी और लू से झुलस रहा था. इसकी वजह से जहां बिजली कटौती बढ़ गई थी, वहीं लोगों को रातों की नींद और दिन का चैन छीन गया था. यहां लोग मानसून की बारिश का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे हालात में विपरजॉय तूफान के चलते हो रही बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है.

Biporjoy Cyclone Update: देखिए कैसे गुजरात से राजस्थान में घुसा चक्रवात

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ (Biporjoy Cyclone) का असर राजस्‍थान (rajasthan) में दिखने लगा है। आज दोपहर में चक्रवात राज्य में प्रवेश कर गया। जालोर और बाड़मेर में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। गुरुवार रात में भी कुछ स्थानों पर 60-70 मिमी बारिश हुई थी। चक्रवात की तीव्रता को देखते हुए आज बाड़मेर और जालोर जिले के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है। बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिले के कुछ हिस्सों में भी मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्‍य में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। कल के लिए बाड़मेर और जोधपुर के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मौसम में यह बदलाव भारत के तटीय राज्यों में आए चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से देखने को मिल रहा है. इस तूफान की वजह से बीते तीन दिनों से उत्तर भारत में तेज हवाएं चल रही थीं. इन हवाओं की वजह से तेज गर्मी के बावजूद भी लोगों को थोड़ी राहत भी मिल रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री से गिर कर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री से गिर कर 25 डिग्री सेल्सियस जाने की संभावना है. राजस्थान से लेकर दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे

Leave a Reply