You are currently viewing Bihar: ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया पुलिस पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
Bihar: ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया पुलिस पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Bihar: ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से किया पुलिस पर हमला, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी से पुलिस पर हमले का एक वीडियो (video) सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने अचानक से पुलिस पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया. ये घटना सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव की बताई जा रही है. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने किस तरह से पुलिस (police) को घेरकर उनपर हमला किया. वीडियो में ग्रामीण पुलिस और पुलिस के वाहनों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस और पुलिस वाहन पर जमकर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं.

Bihar: ये है पूरा मामला

तीन दिन पूर्व भिट्ठा गांव में संदेहास्पद स्थिति में सहनी के पुत्र मुकेश सहनी की मौत हो गई थी. जिसे गांव के लोग हत्या बता रहे हैं. गुस्साए गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया और प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम हो गया था. जाम की सूचना मिलने पर पुपरी थाना पुलिस (police) मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

लेकिन इस दौरान उन्होंने पुलिस पर ही हमला कर दिया गया. इतना ही नहीं वाहनों को भी क्षतिग्रस्त करने लगे. ऐसे में पुलिस को वहां से भागना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 54 नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार 10 महिला सहित 25 को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

ये भी पढ़े….

Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें, एक गाना और 7 सवाल, UP पुलिस ने माँगा जवाब.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….

Leave a Reply