You are currently viewing Bihar News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तेजप्रताप-चंद्रशेखर को दी खुली चुनौती, कहा- बाबा को अगर छूने की हिम्मत की तो……
Bihar News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तेजप्रताप-चंद्रशेखर को दी खुली चुनौती, कहा- बाबा को अगर छूने की हिम्मत की तो……

Bihar News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तेजप्रताप-चंद्रशेखर को दी खुली चुनौती, कहा- बाबा को अगर छूने की हिम्मत की तो……

Bihar News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर बिहार में बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को स्वयंभू संत का बचाव किया और विरोधियों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को एक आध्यात्मिक कार्यक्रम के लिए पटना के नौबतपुर इलाके के तरेत मठ में अपना मंच लगाएंगे।

बता दे कि इसका राजद नेता पुरजोर विरोध कर रहे हैं। राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस उद्देश्य के लिए डीएसएस नामक एक निजी बल का गठन किया है। उनके अलावा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वृष्णि पटेल समेत राजद के कई नेताओं ने भी उनके खिलाफ बयान दिया था।

Bihar News: अश्विनी चौबे की महागठबंधन सरकार को खुली चुनौती

अश्विनी चौबे ने कहा, ‘मैं 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहूंगा। और उस कार्यक्रम को रोकने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता। राज्य के शिक्षा मंत्री मूर्ख हैं और उन्हें शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने रामचरितमानस का अपमान किया है।’ अश्विनी चौबे ने खुले तौर पर चेतावनी दी है कि ‘बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, जो सनातन धर्म के संरक्षक हैं, ने अपना जीवन देश की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है। अगर आपने उन्हें छूने की हिम्मत की, तो आपको नुकसान होगा।’ वहीं इसी बीच पटना से सटे नौबतपुर के तरेत मठ में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। पुलिस प्रशासन भी वहां जाकर तैयारियों का जायजा ले चुका है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply