You are currently viewing Bihar News: तेजप्रताप ने बागेश्वर बाबा को डरपोक और देशद्रोही कहा, बोले कि उनके लोग हमसे माफी मांग रहे
Bihar News: तेजप्रताप ने बागेश्वर बाबा को डरपोक और देशद्रोही कहा, बोले कि उनके लोग हमसे माफी मांग रहे

Bihar News: तेजप्रताप ने बागेश्वर बाबा को डरपोक और देशद्रोही कहा, बोले कि उनके लोग हमसे माफी मांग रहे

Bihar News: बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना पहुंचेंगे। भगवत कथा कार्यक्रम 13 मई से 17 मई के बीच होना तय हुआ है। बागेश्वर बाबा भले ही अभी बिहार नहीं पहुंचे हैं, लेकिन उनको लेकर बिहार में सियासत तेज है। महागठबंधन और बीजेपी (BJP) के नेता आमने सामने हैं। बिहार आ रहे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के विरोध में एक बार फिर मंत्री तेज प्रताप यादव खुलकर सामने आ गए हैं।

आरजेडी (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताय यादव ने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया। तेज प्रताप यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम के लोग हमसे माफी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन उनके लोग गेट पर आ रहे हैं। माफी मांग रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि बहुत जल्द उसका वीडियो जारी करेंगे। इसी दौरान तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही बता दिया।

Bihar News: इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री का किया था विरोध

इससे पहले तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के दौरे का खुलकर विरोध किया था। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा था कि धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। हिन्दू, मुसलमान, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई हैं। बिहार (Bihar) में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी, अगर बाबा बागेश्वर ऐसा करने आ रहे हैं तो बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।वहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को सांप्रदायिक तनाव भड़काने पर गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर कोई धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध करता है तो वे चुप नहीं बैठेंगे।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply