You are currently viewing Bihar News: पीयूष गोयल ने संसद में की टिप्पणी, भड़के तेजस्वी यादव
Bihar News: पीयूष गोयल ने संसद में की टिप्पणी, भड़के तेजस्वी यादव

Bihar News: पीयूष गोयल ने संसद में की टिप्पणी, भड़के तेजस्वी यादव

Bihar : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूरी तरह गुस्से में हैं। गुस्से का कारण बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हैं। पीयूष गोयल की टिप्पणी पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने (Piyush Goyal) पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य मनोज झा और सदन के नेता पीयूष गोयल के बीच बातचीत का एक वीडियो साझा किया है। गोयल ने संसद में झा के भाषण के दौरान कहा था कि इनका बस चले तो देश को बिहार बना दें।

Bihar News: तेजस्वी ने दिया जवाब

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि देखिए, कैसे एक विवेकहीन व अहंकारी केंद्रीय भाजपाई मंत्री सदन के अंदर बिहार और बिहारियों का अपमान कर रहे है? राजद नेता ने कहा कि इनके गृह राज्य महाराष्ट्र से 2.5 लाख करोड़ की परियोजनाएं गुजरात चली गईं लेकिन बेचारे चूं तक नहीं कर सके, यही इनकी हैसियत है। बिहार भाजपा के नाकारा सांसदों ने जमीर बेच दिया है।

पीयूष गोयल की टिप्पणी

आपको बता दें कि मनोज झा ने उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर गोयल (Piyush Goyal) से माफी और उनकी टिप्पणी को कार्यवाही से हटाने की मांग की गई है। हुआ यूं कि मनोज झा संसद में बोल रहे थे, इसी दौरान हुई टोका टोकी के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये बयान दे दिया, जिसके बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है। पीयूष गोयल के बयान को लेकर राजद ने उन्हें घेर लिया है और कार्यवाही से भी इस बात को निकालने की मांग की जा रही है।

“मानसिक संतुलन खो दिया” कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने सीमा विवाद पर महाराष्ट्र विपक्ष पर साधा निशाना

Leave a Reply