You are currently viewing Bihar News: पहले प्रेम विवाह फिर मौत की साजिश! पत्नी को घुमाने के बहाने लाया पहाड़ो पर, फिर पत्नी को दिया धक्का
Bihar News: पहले प्रेम विवाह फिर मौत की साजिश! पत्नी को घुमाने के बहाने लाया पहाड़ो पर, फिर पत्नी को दिया धक्का

Bihar News: पहले प्रेम विवाह फिर मौत की साजिश! पत्नी को घुमाने के बहाने लाया पहाड़ो पर, फिर पत्नी को दिया धक्का

Bihar News: जमुई से एक ऐसी खबर सामने आ रही है. जिस सुन किसी फिल्म की याद आ रही है. ऐसा लग रहा है मानो किसी फिल्म की कहानी हो जहां एक पति पहले तो घूमने के बहाने अपनी पत्नी को बाहर ले जाता है और फिर एक पहाड़ी के पास ले जाकर सेल्फी लेने का बहाना बनता है. जैसे ही पत्नी किनारे पर आती है तो उसे पहाड़ पर से थका देकर नीचे फेंक देता है. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो जाती है. पहाड़ से नीचे फेकने के पहले पति उसकी बुरी तरह पिटाई करता है. घटना जमुई देवघर मुख्य मार्ग NH 333 पर बटिया घाटी की है. जहां पति गाड़ी की पूजा करने के बहाने उसे देवघर ले जाने की बात कहकर घर से निकलता है, लेकिन बीच रास्ते में सेल्फी के बहाने पत्नी को पहाड़ी पर ले जाता है और पत्नी को पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर देता है. जिसके बाद उसे उची पहाड़ी से नीचे फेंक देता है. पत्नी की किस्मत अच्छी थी कि किसी तरह वो सड़क पर आई और जिसके बाद सड़क से जा रहे एक व्यक्ति ने महिला को अस्पताल पहुंचाया.

Bihar News: मरा हुआ समझकर पति ने फेंक दिया पहाड़ के नीचे

इस मामले ने पत्नी ने बताया कि पति ने नई गाड़ी ली थी जिसकी पूजा करने के लिए सुबह 8 बजे बेगूसराय से देवघर के लिए निकली थी. दोपहर में हम बटिया घाटी के पास पहुंचे. जहां पति ने गाड़ी रोक दी और कहा कि चलो सेल्फी लेते हैं. जब पहाड़ी पर गए तो पत्नी ने खाने के लिए मुझे चिप्स दिया जिसे खाते ही मुझे बेहोशी आने लगी. जिसके बाद पति ने मेरा गला दबाना शुरू कर दिया. जब मैं जमीन पर गिर गई तो वहां रखे पत्थर से मेरे चेहरे पर हमला करना शुरू कर दिया. जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गई और पति ने मुझे मरा हुआ समझकर मुझे पहाड़ से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया. करीब तीन घंटे बाद मुझे जब होश आया तो गाड़ी की आवाज सुनकर किसी तरह मैं सड़क पर आई. जहां एक व्यक्ति ने मेरी मदद की और मुझे चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

दोनों का हुआ था प्रेम विवाह

आपको बता दें कि महिला का नाम निशा है. जो की बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के तरबन्ना गांव निवासी सिकंदर महतो की पुत्री है. दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. निशा ने बताया कि 2019 में राज रंजन मिश्रा से मेरी शादी हुई थी. हमदोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी. पति ने महिला को जान से मारने की कोशिश क्यों की अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पति की तलाश में जुट गई है.

Leave a Reply