Bihar News: बिहार में अवैध हथियार लिए युवको का वीडियो लगातार वायरल होता रहता है, हालाँकि अवैध हथियारों को रखने पर बिहार सरकार ने प्रतिबन्ध लगा रखा है. बावजूद इसके आये दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video on Social Media) होते रहते है. जो की बिहार सरकार पर एक सवालियां निशान खड़ा होता है. बता दे कि बिहार पुलिस ऐसे लोगो पर सिकंजा कसने में नाकाम होती नजर आ रही है.बता दे कि जिले की पुलिस अवैध हथियारों के प्रदर्शनी को रोकने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके गोपालगंज के युवाओं में हथियारों के अवैध प्रदर्शन का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला नगर थाना के बसडिला का है। जहा युवाओं के एक ग्रुप की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। जिस वीडियो में युवा पिस्टल और जिंदा कारतूस को दिखा रहे हैं। युवाओं के हथियार प्रदर्शन को लेकर स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का आरोप है कि इस उम्र में युवाओं के पास हथियार होने का मतलब आपराधिक घटनाओं का बढ़ना साबित हो सकता है।
Bihar News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर होते ही खूब वायरल हो रहा
इस वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह कुछ महीने पहले शूट किया गया है। जिसे युवाओं ने इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स के माध्यम से सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर शेयर किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर होते ही खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कुछ युवा एक पिस्टल और कुछ गोली को लेकर हाथों में दिखा रहे हैं। इन युवाओं की ज्यादा उम्र भी नहीं लग रही है। दावा किया गया है कि इस वीडियो में शामिल युवक नगर थाना के बसडिला, चैनपट्टी, अमवा और माधोमठ के रहने वाले हैं। इस वीडियो में युवा भोजपुरी गाने पर हथियार को दिखाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि हमारी वेबसाइट अभी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। दावे के मुताबिक इस वायरल वीडियो में जो युवक शामिल है उसमें नगर थाना के बसडिला का अभिषेक कुमार सिंह, अमवा गांव का सनी उर्फ सतीश सिंह और माधोमठ गांव का रितिक आर्यन शामिल है।
ऐसे किसी भी वायरल वीडियो (Viral Video on Social Media) लेकर गोपालगंज एसपी ने सख्त करवाई के भी निर्देश दिए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक अगर किसी भी तरह के शादी समारोह या सार्वजनिक स्थल पर हर्ष फायरिंग की जाती है। या हथियारों का अवैध प्रदर्शन किया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। एसपी के मुताबिक ऐसे मामले में लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस को भी रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी और साथ में जिन युवकों के पास यह हथियार आया है। उस शस्त्र मालिक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है। बहरहाल सोशल मीडिया पर इस तरह का वायरल वीडियो अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे