You are currently viewing Bihar News: ब्रिज के गैप में फंसे 12 साल के बच्चे को निकाला गया, बुधवार 4 बजे से जारी था रेस्क्यू
Bihar News: ब्रिज के गैप में फंसे 12 साल के बच्चे को निकाला गया, बुधवार 4 बजे से जारी था रेस्क्यू

Bihar News: ब्रिज के गैप में फंसे 12 साल के बच्चे को निकाला गया, बुधवार 4 बजे से जारी था रेस्क्यू

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में फ्लाईओवर के पिलर के बीच फंसे 11 साल के रंजन को बाहर निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल उसकी हालात के बारे में अपडेट का इंतजार किया जा रहा है. बच्चे को निकालने के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक एनडीआरएफ (NDRF) और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. इसके लिए एप्रोच रोड का स्लैब बुलडोजर से तोड़ा गया और आखिरकार घंटों की कड़ी मशक्कत से बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया.

Bihar News: नासरीगंज दाऊदनगर में स्थित सोन पुल का है मामला

दरअसल, मामला नासरीगंज दाऊदनगर में स्थित सोन पुल का है. यहां 11 साल का बच्चा रंजन बुधवार सुबह से घर से गायब था. वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जब बेटा घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई. इस दौरान एक महिला ने पुल के पास से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनी. इसके बाद महिला ने परिजनों को बच्चे के बारे में जानकारी दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और बच्चे को पिलर के बीच देखा. इसके बाद सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने एनडीआरएफ (NDRF) को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. रेस्क्यू के दौरान एनडीआरएफ के कमांडेंट ने बताया था कि पिलर को काटने में सफलता मिलती नहीं मिली थी, इसके बाद अप्रोच रोड का स्लैब हटाने का काम किया गया. ये सभी कार्य पुल से जुड़े एक्सपर्ट टीम के सुपरविजन में किया गया.

बता दें कि बुधवार (Wednesday) को पहले परिजनों ने बच्चे को निकालने का प्रयास किया था. लेकिन जब वे सफल नहीं हुए, तो उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी. प्रशासन की टीम ने बुधवार शाम 4 बजे से बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी बच्चे को निकालने में जुटी और कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को निकाल लिया गया. NDRF की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंची थी. बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई. मौके पर भारी पुलिसबल भी तैनात रहा. सूचना मिलने के बाद से बीडीओ मोहम्मद जफ़र इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. बच्चा रंजन कुमार खिरियाव गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम त्रुघ्न प्रसाद है. रंजन पुल के पिलर नंबर 1 और स्लैब के बीच में गहराई में फंस गया था

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply