You are currently viewing Bihar: गजब है! विधान सभा में लड्डू को लेकर बवाल, BJP MLA ने फेंक दी थाली, जानिए पूरा मामला
Bihar: गजब है! विधान सभा में लड्डू को लेकर बवाल, BJP MLA ने फेंक दी थाली, जानिए पूरा मामला

Bihar: गजब है! विधान सभा में लड्डू को लेकर बवाल, BJP MLA ने फेंक दी थाली, जानिए पूरा मामला

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के बीच लड्डू फेंके जाने के बाद बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) परिसर के भीतर जमकर राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिली. विधान सभा में ये नजारा तब देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक राज्य में ‘जमीन के बदले नौकरी’ (Land For Job Scam) मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav bail), उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती को मिली जमानत का जश्न मना रहे थे.

Bihar: आरजेडी विधायक ने बढ़ाई लड्डू की थाली

इसी बीच आरजेडी विधायकों ने बीजेपी विधायकों को लड्डू की पेशकश की, तो माहौल खराब हो गया. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने मिठाई की थाली वहीं सड़क पर फेंक दी. दरअसल अपने विधायक लखिंद्र पासवान के निलंबन के बाद बुधवार को बिहार विधानसभा के अंदर बीजेपी के सभी विधायक धरना दे रहे थे, उसी समय राजद विधायक लड्डू बांटने चले आए.

धरने का नेतृत्व कर रहे हरि भूषण ठाकुर राजद विधायकों द्वारा उन्हें लड्डू की पेशकश किए जाने से नाराज हो गए. उन्होंने राजद विधायकों से थाली ली और हवा में लड्डू फेंक दिए. इससे राजद विधायक मनोज यादव और भाजपा (BJP) विधायक के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया और हाथापाई भी हुई.तेजस्वी (tejasvi yadav) की याचिका पर सुनवाई। इस बीच लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) द्वारा जारी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सीबीआई के समन रद्द करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर आज गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट (delhi high court) में सुनवाई होगी. तेजस्वी की इस अर्जी पर जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा की बेंच सुनवाई करेगी.

Leave a Reply