You are currently viewing Bihar: 500 लड़कियों के बीच लड़का दे रहा था परीक्षा, बेहोश होकर गिरा जमीन पर
Bihar: 500 लड़कियों के बीच लड़का दे रहा था परीक्षा, हुआ बेहोश,अस्पताल में

Bihar: 500 लड़कियों के बीच लड़का दे रहा था परीक्षा, बेहोश होकर गिरा जमीन पर

Bihar: 1 फरवरी से बिहार (bihar news) इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई. वहीं नालंदा से खबर आई कि परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी मनीष शंकर एग्जाम सेंटर में ही बेहोश होकर गिर गया. जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (bihar sharif sadar hospital) में भर्ती कराया गया है. परीक्षार्थी मनीष शंकर अल्लामा इकबाल कॉलेज में पढ़ता है. वहीं से एग्जाम के लिए फॉर्म भरा था. जिसका सेंटर आज बिहार शरीफ के ब्रिलिएंट कान्वेंट स्कूल में पड़ा. जब मनीष शंकर परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा देने के लिए पहुंचा तो वहां पर उपस्थित सभी परीक्षार्थी लड़कियां थी. परीक्षा केंद्र में करीब 500 लड़कियों थी, उसमें अकेले यह लड़का परीक्षार्थी था.

Bihar: 500 लड़कियों के बीच खुद को पाया अकेला

परीक्षा भवन में ही परीक्षा देने के दौरान मनीष नर्वस होकर एग्जाम हॉल में ही गिर पड़ा. जिसके बाद उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया. मनीष शंकर के परिजनों का आरोप है कि ऐसे में परीक्षार्थी का नर्वस होना स्वाभाविक है कि सैकड़ों की संख्या में लड़कियां, उसके बीच में सिर्फ एक लड़का आखिर कैसे सेंटर में दिया गया.

बता दें कि बुधवार (wednesday) को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही यह खबर आई कि इंटरमीडिएट का प्रश्न पत्र लीक हो चुका है. पहली पाली में गणित की परीक्षा थी. अचानक सुबह 9.00 बजे एक पेपर वायरल (paper viral) हुआ, जिसे पेपर लीक से जोड़ा जाने लगा लेकिन जब वायरल पेपर (viral pepar) को परीक्षा प्रश्न पत्र से मिलाया गया तो एक भी प्रश्न नहीं मिला. प्रथम पन्ना ही पूरी तरह से गलत था. सवालों का अनुपात और कुल नंबरर भी गलत थे. इस परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़े…

Armaan Malik: चोरी से अरमान मलिक ने की तीसरी शादी, हकीकत या मजाक, जानिये

Leave a Reply