Bihar: बिहार में अगुवानी सुलतानगंज पुल ध्वस्त होने को लेकर सियासत चरम पर है. पुल गिरकर जलमग्न हो गया लेकिन बिहार की सियासत उफान पर है. बीजेपी (BJP) पुल गिरने को लेकर महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. तो वहीं बिहार (bihar news) के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि पुल की डिजाइन में खामियां थी इस वजह से पुल गिरा. इधर हमेशा की तरह लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (tej pratap yadav) ने मामले में हटकर बयान दिया. नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है कि पुल बीजेपी वालों ने गिराया है. उन्होंने कहा- पुल को बीजेपी (BJP) ने तोड़ा है. हम पुल बना रहे हैं बीजेपी वाले इसे गिरा रहे हैं.
Bihar: 1710 करोड़ की लागत से बन रहा है पुल
दरअसल रविवार (Sunday) की शाम गंगा नदी पर 1710 करोड़ की लागत से बन रहा है अगुवानी सुलतानगंज पुल पानी में भरभरा कर गिर गया. पुल का पिलर नंबर 9,10,11 और 12 का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया. पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है. पुल गिरने का वीडियो घटना के कुछ देर बाद ही वायरल (viral) होने लगा जिसके बाद सरकार की खूब फजीहत हो रही है. बीजेपी (BJP) ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगा है. इधर मामले में हो रही फजीहत के बाद बिहार सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
तेजस्वी ने कहा पुल की डिजाइन में खामियां थी
उन्होंने बिहार (Bihar News) के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को जांच की जिम्मेदारी दी है. सीएम ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव से मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है साथ ही दोषियों पर करी कार्रवाई की बात कही है. सीएम नीतीश कुमार जहां मामले की जांच की बात कह रहे हैं. वहीं बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पुल की डिजाइन में खामियां थी इसलिए इसे जानबूझकर गिराया गया है. तेजस्वी ने कहा कि पहले पुल गिरने के बाद जांच कराया गया था तब डिजाइन में खामियां सामने आई थी.
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…