You are currently viewing Bhagwa Bikini Pathan: ‘रंग किसी की जागीर नहीं’ सपा सांसद ने दिया ये बड़ा बयान
Bhagwa Bikini Pathan: 'रंग किसी की जागीर नहीं' सपा सांसद ने दिया ये बड़ा बयान

Bhagwa Bikini Pathan: ‘रंग किसी की जागीर नहीं’ सपा सांसद ने दिया ये बड़ा बयान

Delhi: फिल्म पठान (bhagwa bikini’ controversy) में कपड़ों के रंग को लेकर उठे विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है. वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस विवाद की वजह एक धर्म विशेष के एक्टर का होना बताकर बीजेपी (boycott pathaan) पर निशाना साधा। दरअसल पार्टी के सांसद व लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता एसटी हसन ने भगवा रंग को लेकर साधु-संतों के पहनावे पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि भगवा रंग अगर सिर्फ सनातन धर्मियों का कहा जाए तो यह कोई बात नहीं हुई. कोई भी आदमी उस रंग के कपड़े पहन ले उससे क्या बेइज्जती हो जाएगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने हरे रंग को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यह रंग क्या सिर्फ मुसलमानों का हो गया? उन्होंने कहा कि रंग किसी की जागीर नही है, ये तो कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करने के किये ये सब बातें पैदा की जा रही है। दरअसल सपा सांसद शाहरुख खान की विवादों में घिरी पठान फ़िल्म पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

Bhagwa Bikini Pathan: कांवड़ियों के पहनावे पर की टिप्पणी

सांसद एसटी हसन ने भगवा रंग (bhagwa bikini’ controversy) और पहनावे को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि इतना ही भगवा रंग का ख्याल है तो इस रंग की साधु-संत धोती क्यों पहनते हैं? लोग टेबल, कुर्सी पर भगवा रंग की तौलिया क्यों डालते हैं. कांवड़ यात्रा में भगवा रंग की अंडर वियर क्यों पहनते हैं? इस पर किसी को ऐतराज नहीं है. ये तो कोई बात नही हुई, जिस पर इतना बड़ा बबाल शुरू कर दिया गया है। अगर कोई ऑब्जेक्शन करना ही था तो नग्नता पर करते जो हमारी तहज़ीब के खिलाफ है रंग का ऑब्जेक्शन हमारी समझ मे नही आता है, और जहाँ तक भाजपा की बात है तो वो तो हर मुद्दे को कॉम्युलाइज करती ही है।

संसदीय दल के नेता बनाये जाने और (boycott pathaan) मुस्लिम चेहरे के तौर पर आजम की जगह एसटी हसन को स्थापित करने की पार्टी की अंदरूनी रणनीति की चर्चाओं को खारिज किया. उन्होंने कहा कि आजम खान से उनकी कोई तुलना नहीं है. वह उनके भी नेता हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश- शिवपाल मिलकर जनता के आंसू पोंछेंगे. जनता भाजपा से त्रस्त है. साथ ही सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने राहुल गांधी के उस बयान पर विरोध दर्ज कराया है जिसमे उनके द्वारा भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल खड़ा करते हुए पीटने की बात कही थी। सपा सांसद ने कहा है कि हमारी सेना ने तो चीनी सेना को लाठी डंडों से पीट कर भगाया है हमारी सेना सक्षम है। चीन को मालूम होना चाहिए ये 1962 का हिंदुस्तान नही है हम ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते है और देंगे भी। हर देश वासी का फर्ज है वो अपनी सेना के कंधे-से कंधा मिलाकर खड़ा रहे और उनका मनोबल बढ़ाये।

Leave a Reply