उत्तर प्रदेश के बस्ती (basti viral news) मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र में आने वाले गांव गौरा धुंधा में बनाए गए सामुदायिक शौचालय की चर्चा जोरों पर है. क्योंकि जिस तरह की सोच के साथ इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है,वाकई में ये गजब का है.

Basti News: पंचायती राज अधिकारी शौचालय देख अचरज में पड़ गईं
दरअसल एक ही बाथरूम में दो टॉयलेट सीट लगा दी गयी जिसे देखकर अब हर कोई हैरान है. जिसने भी इसे देखा वो सोचने लगा कि आखिर एक समय में दो लोग इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे. इसके बाद दोषी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.गौराधुंधा गांव में बनाए गए सामुदायिक शौचालय की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (basti viral news) हो रही है. गौराधुंधा गांव में सेक्रेटरी और प्रधान ने 10 लाख की लागत से एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया था लेकिन आज तक इस सामुदायिक शौचालय का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाया.
इसके पीछे कारण यह है कि शौचालय बनाए तो गए मगर उसके दरवाजे नहीं लगाए गए. इसके साथ ही एक ही रूम में दो टॉयलेट सीट बैठा दिया गया. इसलिए इस अजूबे शौचालय (basti today news) का प्रयोग कोई नहीं कर रहा है. जिला पंचायत राज अधिकारी नम्रता शरण ने बताया कि दोषी सेक्रेटरी को नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उक्त सामुदायिक शौचालय को ठीक करें. इसके अलावा रिपोर्ट मिलने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. वह खुद मौके पर जांच करने गई थी और सामुदायिक (basti today news) शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गई कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.

प्रदेश के अधिकारी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए चर्चा में अधिकतर बने रहते हैं. वही विकास विभाग के ऐसे अधिकारी का ये कारनामा देख यकीनन आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर किस मंशा के तहत योगी सरकार में भ्रष्टाचार की जड़ें किस कदर गहरी हो गयी हैं.
ये भी पढ़े…….
MP Viral News: मां सीता पर मंत्री के विवादित बयान के बाद सदन में हंगामा, कांग्रेस ने की माफी की मांग