Barabanki News: सरकार गरीब परिवारों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन ये योजनाएं भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के आगे दम तोड़ रही हैं। कर्मियों को चढ़ावा नहीं चढ़ाने पर जरूरतमंद लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं। गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ऐसा ही भ्रष्टाचार और लूट-खसोट हावी है। यहां डाटा मैनेजर और कंप्यूटर ऑपरेटर की मनमानी चरम पर है।

Barabanki News: भ्रष्टाचार का केंद्र
सामुदायिक स्वास्ये केन्द्र देवा बाराबंकी जिसकी कई बार शिकायतें अन्य लोगों द्वारा की जा चुकी है पर कोई रिजल्ट सामने नहीं आया और अमी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवा में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां पर डाक्टरों / कर्मचारियों द्वारा गरीब / मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है।
नार्मल डिलीवरी को ऑपरेशन कर दिया जाता है सिर्फ इस बिना पर कि मरीज से पैसे वसूल किये जा सकें और मरीजों से अधिकतर बाहर से दवा लिखकर मंगाई जाती है और उन मेडिकल स्टोरों पर डाक्टरों के कमीशन फिक्स होते हैं। उक्त कृत्य जो डाक्टरों / कर्मचारियों द्वारा मरीजों पर किया जा रहे हैं.
नीचता और भ्रष्टाचार के प्रतीक है। गरीब और मजदूर मरीजों से इलाज के नाम पर अवैध वसूली रोके जाने और सरकार की तरफ से मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को इन तक पूरी तरीके से उपलब्ध कराये जाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाया जाना अति आवश्यक है। जिससे मरीजों को न्याय और उनके हित की रक्षा की जा सके।