You are currently viewing Ballia: गंगा नदी में पलटी 50 लोगों से भरी नाव, 4 की मौत और कई लापता
Ballia: गंगा नदी में पलटी 50 लोगों से भरी नाव, 4 की मौत और कई लापता

Ballia: गंगा नदी में पलटी 50 लोगों से भरी नाव, 4 की मौत और कई लापता

Ballia: उत्तर प्रदेश के बलिया में आज सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहाँ बलिया में शहर से कुछ दूरी पर माल्देपुर गंगा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के वक्त नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैबतपुर नरेंद्र राय के अनुसार नाव की उचित व्यवस्था नहीं थी। सोमवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में नाव हादसा हो गया है। अभी गोताखोर के मौके पर पहुंचने की सूचना आई है। प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं पीपा पुल बंद कर दिया गया है, ताकि कोई दिक्कत ना हो। वहीं सीएमएस जिला अस्पताल के अनुसार चार महिलाओं की मौत हुई है। मुंडन संस्कार के दौरान माल्देपुर मोड़ के पास हैबतपुर घाट में नाव गंगा नदी में पलट गई।

Ballia: जानकारी के मुताबिक

आज सुबह करीब नौ बजे माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए नाव पर करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे नाव ओवरलोड होने के चलते नदी में पलट गयी। जिसमें चार महिलाओं की मौत हो गई को गंभीर बताया जा रहा है। नाव डूबता देखता अफरा तफरी का माहौल मच गया। सुरक्षा में तैनात जवानों और स्थानीय नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए छोटी नाव से डूब रहे लोगों को बचाया। दो महिलाओं का शव बरामद हो गया है। अन्य की तलाश जारी है। ग्रामीणों की मदद से पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply