बागपत: यूपी के बागपत के ठाकुरद्वारा कॉलोनी में आधा दर्जन मकानों में दरार आने से लोगों में दहशत फैल गई है. लोगों का आरोप है कि गैस पाइप लाइन में पानी भरने से लगातार मकान धंस रहे हैं, जिससे (baghpat news) परेशान लोगों ने नगरपालिका और गैस पाइपलाइन कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़ित लोगों की शिकायत पर मामले में पड़ताल शुरू हो गई है.

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से दीवारों में बड़ी बड़ी दरार पड़ गई हैं. लोगों ने बताया कि पिछले काफी समय से मकानों के फर्श बैठ रहे हैं और दीवारों में दरार पड़ रही है. परेशान लोगों ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है. मकान धंसने और दीवारों में दरार आने से लोग खासा परेशान हैं. स्थानीय निवासी राजन कुमार गुप्ता (rajan kumar gupta) ने बताया कि जब से गैस पाइप लाइन पड़ी है, तब से ही मकानों की दीवारों में दरार आनी शुरू हो गई. मकान में दरार आने से परेशान लोगों ने बागपत नगर पालिका को मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है.

Bagpat News: ईओ (EO) बागपत ने कही ये बात
वहीं जब ईओ बागपत राजेश राणा से पूरे मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले मामले की शिकायत की थी. जिस पर खुदाई कराकर जांच करवाई की गई तो पता चला कि गैस पाइपलाइन में पानी भरने से धीरे-धीरे मकानों में पानी का रिसाव हो रहा है. जिस कारण मिट्टी बैठ गई और मकान की दीवारों में दरार आ गई है. फिलहाल पूरे मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.