You are currently viewing Bageshwar: अवैध संबंध के चलते युवती की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
Bageshwar: अवैध संबंध के चलते युवती की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Bageshwar: अवैध संबंध के चलते युवती की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला

Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में बीते 6 फरवरी को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी.बैजनाथ थाने के पिंगलो गांव में एक महिला और एक मासूम का शव मिला था. शवों के चेहरे पहचान छिपाने के लिए बुरी तरह कुचल दिया गया था .बागेश्वर पुलिस (bageshwar police) ने अब इस मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार किया है. मृतका विवाहित थी और वह बिहार की रहने वाली थी. उसके प्रेमी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की शिनाख़्त कुमकुम देवी और उसके मासूम की उत्तम के रूप में हुई है. आरोपी मुन्ना महतो (munna mahto) भी बिहार का रहने वाला है. वह तीन बच्चों का पिता है. कुमकुम (kumkum) के भी तीन बच्चे थे. मुन्ना और कुमकुम के बीच अवैध संबंध था. मुन्ना को जब लगा कि कुमकुम उसके गले पड़ रही है, तो उनके बीच अनबन होने लगी. रास्ते से हटाने का प्लान बना कर वह कुमकुम और उसके बच्चे को दिल्ली से उत्तराखंड घुमाने के बहाने बागेश्वर के पिंगलो गांव लेकर आ गया.

Bageshwar: वारदात के बाद आरोपी लौट गया दिल्ली

बागेश्वर के सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी ने बताया कि यहां 5 फरवरी को मुन्ना ने कुमकुम और उसके बेटे उत्तम की गला घोंटकर हत्या कर दी. शवों की शिनाख़्त न हो सके, इसके लिए उसने चेहरों को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह अगली सुबह दिल्ली लौट गया. पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से शवों की शिनाख़्त की. जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से मुन्ना महतो को भी पकड़ लिया. सीओ ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पिंगलो गांव को इसलिए चुना क्योंकि दिसंबर में वह काम के सिलसिले में यहां करीब 20 दिन रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply