Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना की तरफ से दी गई है. बागेश्वर बाबा द्वारा शिरडी साईं बाबा (Sai Baba) के खिलाफ विवादित बयान सामने आने के बाद उद्धव बालासाहेब ठाकरे की युवा सेना के लोगों ने मुंबई में बांद्रा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है. बागेश्वर बाबा (Bageshwar Dham News) पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. युवा सेना के लोगों ने कहा कि बागेश्वर बाबा शिरडी साईं बाबा के भक्तों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
Bageshwar Dham: कुछ दिन पूर्व साईं बाबा को लेकर दिया था बड़ा बयान
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने कुछ दिन पूर्व साईं बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि साईं बाबा (Sai Baba) कोई भगवान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि साईं बाबा संत और फकीर हो सकते हैं. लेकिन भगवान नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है. उन्होंने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता. बता दें कि बागेश्वर बाबा उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) की कथा एमपी (Madhya Pradesh) के जबलपुर में 25 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस दौरान चर्चा करते हुए उन्होंने साईं बाबा को लेकर कई बातें कही थीं.
उन्होंने कहा था कि हमारे सर्वोच्च गुरु शंकराचार्य ने कभी भी साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि शंकराचार्य हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री (PM) हैं. इसलिए हर सनातनी को उनकी बात मानना बहुत जरूरी है. इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री(Pandit Dhirendra Shastri) ने कहा था कि साईं बाबा को लेकर जिन लोगों की आस्था है, मैं उनकी आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता हूं. लेकिन ये सच्चाई है कि गीदड़ की खाल पहन कर कोई शेर नहीं बन सकता है. उन्होंने आगे कहा था कि संत हमारे चाहे धर्म के हों या फिर तुलसीदास और सूरदास ही क्यों नहीं हों, ये लोग महान हो सकते हैं, योगपुरुष हो सकते हैं. लेकिन कोई भी भगवान नहीं हो सकता है.