You are currently viewing Bageshwar Dham: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी पर कार्रवाई की मांग
Bageshwar Dham: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी पर कार्रवाई की मांग

Bageshwar Dham: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी पर कार्रवाई की मांग

Bageshwar Dham: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (AIMJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि देश में दो शक्तियां ऐसी हैं जो देश को तोड़ने और नफरत फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले वो व्यक्ति हैं जो धर्म का चोला पहनकर अपना सियासी वजूद कायम करने में लगे हुए हैं, वे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) हैं और दूसरे व्यक्ति का नाम स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) हैं, जो समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव हैं.

शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इनमें एक व्यक्ति भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का आंदोलन चला रहा है, जगह-जगह विशाल जनसभाएं की जा रही हैं. दूसरा व्यक्ति देश की बहुसंख्यक आबादी की आस्था वाली किताब रामचरितमानस की तौहीन करता फिर रहा है. सपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किताब के पन्नों को जलाया जा रहा है. इससे दो समुदाय क बीच दंगा कराने की साजिश रची जा रही है. देश के अंदर नफरत फैलाने, सामाजिक ताने-बाने को बिखेरने और देश को तोड़ने का काम किया जा रहा है.

Bageshwar Dham: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यूपी सरकार से की ये मांग

मौलाना बरेलवी ने आगे कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) सरकार से मांगा की है कि इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. इनकी नफरत फैलाने वाली सभाओं पर प्रतिबंध लगाया जाए. साथ ही इस बात की जांच कराई जाए कि इनके पीछे कौनसी ताकतें हैं, जो देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने कर तुली हुई है. मैं दावे से कहता हूं कि भारत भविष्य में 500 साल तक हिन्दू राष्ट्र नहीं बन सकता है, ये देश जम्हूरियत में भरोसा रखने वाला है. गौरतरब है कि धीरेन्द्र शास्त्री की ओर से देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात होती रहती है.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply