You are currently viewing Bada Mangal Bhandara: अगर आप बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी में हैं तो ध्यान दें, लेनी होगी लखनऊ पुलिस से अनु​मति
Bada Mangal Bhandara: अगर आप बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी में हैं तो ध्यान दें, लेनी होगी लखनऊ पुलिस से अनुमति

Bada Mangal Bhandara: अगर आप बड़ा मंगल पर भंडारे के आयोजन की तैयारी में हैं तो ध्यान दें, लेनी होगी लखनऊ पुलिस से अनु​मति

Bada Mangal Bhandara: लखनऊ (lucknow) में बड़े मंगल पर भंडारे के लिये अब लखनऊ पुलिस से अनुमति लेनी होगी. पुलिस की तरफ से जारी आदेश में आयोजन की अनुमति का जिम्मा संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त को दिया गया है. भंडारा एवं पूजन का आयोजन के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं. पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ (lucknow police) की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बड़ा मंगल के दिन लखनऊ वासी हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह पूजा और भंडारे का आयोजन करते हैं. लेकिन अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग सार्वजनिक रास्तों पर भी पंडाल लगाकर आयोजन करते हैं. धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

Bada Mangal Bhandara: पुलिस ने भंडारे के लिए अनुमति को बनाया अनिवार्य

भीड़ की वजह से यातायात प्रभावित होता है और इसका खामियाजा आम राहगीरों को भुगतना पड़ता है. आम जनता की होनेवाली दिक्कतों को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने भंडारे के लिये अनुमति को अनिवार्य कर दिया है. पुलिस आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था की तरफ से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. दिशा निर्देश में बताया गया है जनपद लखनऊ (luckonw) में धारा 144 को देखते हुए बड़े मंगल से जुड़े किसी भी आयोजन की अनुमति संबंधित जोन के पुलिस उपायुक्त से लेना अनिवार्य कर दिया गया है.

सभी आयोजकों को अनुमति मिलने के बाद आयोजन करना सुनिश्चित करना होगा. आयोजकों को चेतावनी दी गई है कि बड़ा मंगल से संबंधित कोई भी आयोजन सड़क, मुख्य मार्ग, सार्वजनिक जगह पर न करें जिससे यातायात की समस्या पैदा होती हो. आयोजकों की जिम्मेदारी होगी कि आयोजन प्रबंधन में लगे सहयोगियों को पुलिस का दिशा निर्देश पहले से ब्रीफ कर दें. आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को लाइन पालन करने से संबंधित सूचना देते रहना होगा. श्रद्धालुओं के वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क किए जाएंगे.

देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे…

Leave a Reply