You are currently viewing Ayodhya: अब हेलिकॉप्टर से कीजिये रामलला के दर्शन, जानें कितना लगेगा किराया
Ayodhya: अब हेलिकॉप्टर से कीजिये रामलला के दर्शन, जानें कितना लगेगा किराया

Ayodhya: अब हेलिकॉप्टर से कीजिये रामलला के दर्शन, जानें कितना लगेगा किराया

Ayodhya: योगी सरकार (yogi adityanath) ने भगवान राम की नगरी ‘अयोध्या’ में राम भक्तों को एक और बड़ी सौगात दी है. अयोध्या आने वाले पर्यटक अब राम नगरी का दीदार ‘आकाश मार्ग’ से भी कर सकेंगे. दरअसल, अयोध्या (ayodhya) में यूपी टूरिज्म ने बेहतरीन सुविधा शुरू करेगी. हेलीकॉप्टर सुविधा की देख-रेख करने वाले पर्यटन विभाग के अधिकारी रविकांत ने बताया कि 29 मार्च से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधा मिलेगी. शुरुआती दौर में ट्रायल के तौर पर 15 दिन तक यह सुविधा चलेगी. जानकारी के अनुसार, हवाई दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति को ₹3,000 शुल्क चुकाना होगा. इतना ही नहीं, एक बार में 6 व्यक्ति आकाश मार्ग से भगवान राम के जन्म स्थली का दर्शन कर सकते है.

हेलीकॉप्टर सेवा के प्रभारी रविकांत (ravikant) ने बताया कि शुरुआती तौर पर 15 दिन यह सुविधा संचालित की जाएगी, जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आसमान से राम नगरी का दर्शन कराया जाएगा. इसके अलावा अयोध्या धाम में नई अयोध्या बन रही हैं.श्रद्धालुओं को उसका भी दर्शन कराया जाएगा. योगी सरकार की मंशा है कि भगवान राम की नगरी को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) वह हर एक काम कर रहे हैं, जिससे रामनगरी (ramnagri) आने वाले श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा उपलब्ध मिले और राम नगरी की गरिमा बढ़े. योगी सरकार की इस पहल का अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु भी प्रशंसा कर रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान राम की नगरी में यह एक अनूठी सुविधा होगी और इससे पर्यटकों को बहुत लाभ मिलेगा.

Ayodhya: यह सुविधा 15 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलेगी

बता दें हेलीकॉप्टर में एक बार में 6 लोग यात्रा कर सकेंगे जिसमें प्रति व्यक्ति को 3000 रुपए किराया का भुगतान करना होगा. अभी फिलहाल यह सुविधा 15 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलेगी, उसके बाद जिस तरीके का रिस्पांस रहेगा उसी पर आगे विस्तार भी किया जा सकता है. रविकांत ने बताया कि 15 दिन तक हेलीकॉप्टर अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर रहेगा. दूरदराज से भगवान राम (ram) की नगरी से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा को लेकर उत्साहित हैं और प्रशंसा कर रहे हैं श्रद्धालुओं ने कहा कि यह एक अनूठी पहल होगी, जिसका लाभ वृद्धजनों समेत हर व्यक्ति को मिलेगा.

Leave a Reply