You are currently viewing Ayodhya News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- अमेरिका में दी गई स्पीच जनता नहीं करेगी स्वीकार

Ayodhya News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- अमेरिका में दी गई स्पीच जनता नहीं करेगी स्वीकार

Ayodhya News: अयोध्या में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ दुष्प्रचार जारी रखा है. अमेरिका में दी गई राहुल की स्पीच को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. बता दें कि अमेरिका में राहुल गांधी ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति पीएम नरेंद्र मोदी की नीति पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी नरेंद्र मोदी पर किए गए हमले को राष्ट्रवाद से जोड़ रही है. विदेशी धरती से राहुल गांधी के दिए बयान की उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निंदा की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया.

अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार

स्वास्थ्य मंत्री को बीमार बताए जाने पर उपमुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया पत्रकारों ने मांगी थी. बता दें कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव का जनाधार समाप्त हो चुका है. (Ayodhya News) उनकी गाड़ी पटरी से उतर चुकी है. अयोध्या के सनबीम स्कूल में 10वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत पर भी उन्होंने टिप्पणी की. सीसीटीवी फुटेज पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामला सरकार के संज्ञान में है.

‘छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सरकार के संज्ञान में’

सरकार गंभीरता से मुद्दे को ले रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. अयोध्या में छात्रा की मौत का मामला गर्माया हुआ है. इंसाफ की मांग के लिए लोगों ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की मौत का कारण छत से नीचे गिरना बताया गया है. छत से नीचे गिरने के कारण छात्रा को चोट आई थी. छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़े…https://sunilvermamediagroup.com/?p=50500

Leave a Reply