प्रयागराज अतीक अहमद और अशरफ की तीनों हत्यारोपियों से हत्याकांड के राज उगलवाने के लिए एसआईटी (SIT) ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को कोर्ट से आदेश मिलते ही तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी पर लेकर पूछताछ शुरू हो जाएगी। एसआईटी को इन तीनों से कई राज उगलवाने हैं।
Atique Ahmed Dead: अभी यह पता लगाना है कि सनी, लवलेश और अरुण मौर्य ने आखिर किसके कहने पर अतीक और अशरफ की हत्या की है। इस दोहरे हत्याकांड का मकसद क्या है। कहीं सुपारी देकर तो हत्या नहीं कराई गई। आखिर इस हत्याकांड का मास्टर माइंड कौन है? आखिर विदेशी पिस्टल इन तीनों शूटरों के पास से कहां से आई। इन सवालों के जवाब तलाशने और तीनों आरोपियों से क्रास प्रश्न पूछने के लिए मंगलवार को एसआईटी (SIT) ने दिनभर साक्ष्य एकत्र किए। सूत्रों की मानें तो एसआईटी (SIT) सबसे पहले धूमनगंज पुलिस स्टेशन पहुंची। वहां पर उन पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जो हत्या के समय अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात थे। इसके साथ ही थाने की डीजी देखी। जीडी में देखा कि 15 अप्रैल को धूमनगंज पुलिस अतीक और अशरफ को लेकर कितने बजे और किस गाड़ी से निकली थी। इसके बाद एसआईटी शाहगंज पुलिस स्टेशन पहुंची। विवेचक से मिलकर दोहरे हत्याकांड में अब तक की प्रगति जानी। तीनों आरोपियों के बयान का पेपर भी ले लिया।
इस बीच खुल्दाबाद और शाहगंज पुलिस की मदद से एसआईटी ने लगभग 40 सीसीटीवी (CCTV) फुटेज एकत्र किए हैं। इसमें वीडियो भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कॉल्विन अस्पताल, शाहगंज थाना, खुल्दाबाद थाना और जंक्शन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा स्टेशन रोड पर दुकानों और होटलों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गई। कई जगहों से पुलिस ने जांच के लिए डीवीआर भी कब्जे में लिया। एसआईटी वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र कर रही है। टीम ने कॉल्विन अस्पताल में घटनास्थल भी देखा। बताया जा रहा है कि आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद एसआईटी कॉल्विन अस्पताल में सीन दोहरा सकती है।