You are currently viewing Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ की जहां हुई थी हत्या! SIT, फॉरेंसिक टीम के द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा
Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ की जहां हुई थी हत्या! SIT, फॉरेंसिक टीम के द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा

Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ की जहां हुई थी हत्या! SIT, फॉरेंसिक टीम के द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा

Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ मर्डर मामले से जुड़ी खबर सामने आ रही है.बता दे कि क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है जी हाँ SIT, फॉरेंसिक टीम क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही है.अतीक और अशरफ (atiq ahmed) को जहाँ गोली मरी गयी थी उसी घटनास्थल पर SIT, फॉरेंसिक टीम के द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा, गौरतलब है कि कॉल्विन अस्पताल में क्राइम सीन रीक्रिएशन 15 अप्रैल को गोली मारकर की गई थी हत्या। जिसके बाद कॉल्विन हॉस्पिटल में SIT, फॉरेंसिक टीम के द्वारा क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा.

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में तफ्तीश जारी है. एसआईटी (SIT) और न्यायिक आयोग की टीम के बाद फॉरेंसिंक टीम ने तफ्तीश की. फॉरेंसिंक टीम ने बाइक गिरा क्राइम सीन क्रिएट किया. इससे पहले न्यायिक आयोग ने मौके पर पूरी वारदात की पड़ताल की.

धूमनगंज के SHO और जख्मी सिपाही से सवाल-जवाब किए गए. अतीक और अशरफ के हत्याकांड के घटनाक्रम को समझने के लिए क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा रहा है. अधिकारी अहम दस्तावेज लेकर पहुंचे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) से मिलान किया जा रहा है. जांच अधिकारी नक्शे का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. घटनास्थल पर जांच में सहयोग के लिए SHO और घायल सिपाही को भी बुलाया गया है ताकि उस दिन क्या हुआ था? ये समझा जा सके.

Atiq Ahmed: नकली अतीक और अशरफ को लाई पुलिस

प्रयागराज (prayagraj) के कॉल्विन अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. नकली अतीक-अशरफ को मौका-ए-वारदात पर लाया गया है और 15 अप्रैल की रात में जो कुछ भी हुआ, उसे दोहराया जा रहा है. जांच अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर ये पता लगाने में जुट गई है कि 15 अप्रैल को इसी जगह पर 3 शूटरों ने अतीक और अशरफ को कैसे मारा था?

देश को हैरान कर देने वाला ये हत्याकांड कैसे अंजाम दिया गया इसका पता लगाने के लिए घटना स्थल पर SIT की टीम ने एक्शन शुरू कर दिया. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में पहुंची SIT की टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद है, जो लखनऊ से बुलाई गई है. फॉरेंसिक टीम के हाथों में अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (postmortem report) भी है.

Leave a Reply