You are currently viewing Atiq Ahmad: UP लाया जाएगा अतीक अहमद! क्या इस बार रास्ते में होगी कोई अनहोनी
Atiq Ahmad: अहमदाबाद से फिर UP लाया जाएगा अतीक अहमद! क्या इस बार रास्ते में होगी कोई अनहोनी

Atiq Ahmad: UP लाया जाएगा अतीक अहमद! क्या इस बार रास्ते में होगी कोई अनहोनी

Atiq Ahmad: माफिया अतीक अहमद को फिर से उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) लाया जाएगा। वारंट लेकर यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल पहुंच चुकी है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में उसे प्रयागराज लाया जाएगा। हत्याकांड में वह मुख्य आरोपियों में शामिल है। इससे पहले बीते 26 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज (prayagraj) लेकर आई थी। अतीक अहमद को सड़क मार्ग से यूपी लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि दोपहर बाद वह यूपी (UP) के लिए रवाना हो जाएगा। पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है।

Atiq Ahmad: अतीक के खिलाफ एक केस और दर्ज

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज (prayagraj) के धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक और केस दर्ज किया गया है। मामले में अतीक अहमद समेत 13 लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। इसमें उसके बेटा अली भी शामिल है। इसके अलावा असाद कालिया, शकील, शाकिर, अब्बास पर केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ 120-बी समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पिछले महीने ही प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए अतीक को यूपी पुलिस (uttar pradesh police) की एक टीम साबरमती जेल से लेकर आई थी. उसे उमेश पाल अपहरण केस में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके बाद उसे फिर से साबरमती जेल पहुंचा दिया गया था. हालांकि साबरमती जेल पहुंचने के बाद अतीक ने कहा था कि वह फैसले को चैलेंज करेगा.

Leave a Reply