Asad Ahmed Encounter: प्रयागराज (prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड (umesh pal hatyakand) में आरोपी असद के एनकाउंटर को योगी सरकार जायज ठहरा रही है। वहीं विपक्षी समाजवादी पार्टी इसको फर्जी बताते हुए जांच की मांग कर रही है। सपा नेता फहद अहमद ने भी पार्टी आलाकमान की आवाज में आवाज मिलाते हुए एनकाउंटर की आलोचना की है।
Asad Ahmed Encounter: मुसलमान हैं इसलिए ऐसा नहीं बोल रहे: फहद
बरेली के रहने वाले और महाराष्ट्र में राजनीति करने वाले फहद ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत लोगो को लगता होगा के हम मुसलमान है इसलिए असद के एनकाउंटर (asad ahmed encounter) का विरोध कर रहे है। आपकी गलतफहमी है ना हमने विकास दूबे के एनकाउंटर का जश्न मनाया था और ना कभी आगे किसी और का मनायेंगे। “फहद ने आगे लिखा कि समस्या आपके साथ है आप संविधान और उसकी संस्थाओं पर यकीन नहीं करते है। असद का केस बिलकुल क्लियर था उसको उम्रकैद तो होती है जिंदगी भर जेल में रहता और जेल से अगर वो गुंडागर्दी करने की कोशिश करता तो सरकार की जिम्मेदारी होती। आप लोग भ्रम में है के क्राइम किसी बुलडोज़र या एनकाउंटर से खत्म हो जायेगा, बुलडोजर और एनकाउंटर से सिर्फ़ तानाशाही आएगी और कुछ नहीं।
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (swara bhaskar husband) के पति फहद ने कहा, आपको खुश किया जा रहा है। ऐसे लोगो का एनकाउंटर करके जिनको कोर्ट भी कम से कम उम्रकैद की सजा सुनाती। अगर क्राइम इंस्टेंट जस्टिस से खत्म होता तो बहुत पहले ही खत्म हो चुका होता। वक्त बहुत कम है जाग जाओ वरना रोने के लिए भी कुछ नहीं बचेगा।