You are currently viewing Prayer To God: भगवान से की गई प्रार्थना न पूरी होने से गुस्साए युवक ने मंदिरों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार
Prayer To God: भगवान से की गई प्रार्थना न पूरी होने से गुस्साए युवक ने मंदिरों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

Prayer To God: भगवान से की गई प्रार्थना न पूरी होने से गुस्साए युवक ने मंदिरों में की तोड़फोड़, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore News) में एक व्यक्ति की भगवान से की गई प्रार्थना के बाद जब उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई तो वह नाराज हो गया. उसने दो मंदिरों में तोड़फोड़ कर डाली और एक दो मूर्तियों को खंडित कर दिया. मंदिरों में तोड़फोड़ (Sabotage) की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी मांगी गई मन्नत पूरी नहीं होने वह नाराज था. इसलिए उसने मंदिरों में तोड़फोड़ की. बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

इंदौर के एसीपी एसकेएस तोमर ने बताया घटना गुरुवार को इंदौर (Indore News) के छतरीपुरा थाना इलाके और चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई थी. वहां एक के बाद एक दो मंदिरों में तोड़फोड़ किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर तत्काल स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर लिया. बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी का नाम शुभम कैथवास है. इन घटनाओं के बाद मंदिरों के बाद लोगों का जमावड़ा लग गया और वहां नारेबाजी होने लगी.

Prayer To God: आरोपी का रिकॉर्ड को खंगाल रही है पुलिस

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी एक आंख खराब है. उसने भगवान से आंख ठीक करने के लिए प्रार्थना की थी. लेकिन जब उसकी प्रार्थना भगवान ने नहीं सुनी तो उसे गुस्सा आ गया. उसके बाद उसने मंदिरों में तोड़फोड़ (Sabotage) की घटना को अंजाम दिया. आरोपी के तर्क सुनकर पुलिस भी चकरा गई. पुलिस पकड़े गए आरोपी का रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है.

आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में भी पर यही बात सामने आ रही है कि आरोपी ने भगवान से ठीक होने की मन्नत मांगी थी. लेकिन जब काफी दिन हो गए तो उसने नाराजगी व्यक्त करते हुए मंदिरों में रखी भगवान की प्रतिमाओं को तोड़कर नाराजगी व्यक्त की है. फिर भी पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से गंभीरता से जांच कर रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Leave a Reply