Panjab News: खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी (Amritpal Singh arrest) के बाद उसके पिता का बयान आया है. बेटे की गिरफ्तारी पर अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह का कहना है कि उनका बेटा नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था. उसके मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए. बता दे की भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया है. खालिस्तानी समर्थक के पिता तरसेम सिंह ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. आरोपी के पिता का कहना है कि उनका बेटा पंजाब में नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था. गुरु साहिब की सोच थी कि पंजाब नशे से रहित होना चाहिए. अब उन्होंने सिख संगत से अपील की है कि पंजाब को नशामुक्त करने के उनके बेटे अमृतपाल के मिशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
Panjab News: “अमृतपाल के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए
“अमृतपाल के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए. बेटा नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था. गुरु साहिब की सोच थी कि नशों से रहित पंजाब होना चाहिए. टीवी चैनल के जरिए खबर मिली. परिवार अमृतपाल के संपर्क में नहीं था. जो मीडिया (MEDIA) पर तस्वीरें बताई गई वह साफ नहीं हैं. अमृतपाल सिंह आज भी सिखी स्वरूप में ही है. अमृतपाल सिंह के साथ जितने भी बच्चों को पुलिस ने तंग परेशान किया है, हम उन बच्चों के साथ हैं.”
23 अप्रैल की सुबह सात बजे अमृतपाल (Amritpal Singh Arrested) ने पंजाब के मोगा के एक गुरुद्वारे में सरेंडर किया, जहां से पुलिस उसे गिरफ्तार कर अमृतसर ले गई. अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था. अमृतपाल के खिलाफ NSA लगाया गया है. अमृतपाल के साथियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद पिता के साथ ही अमृतपाल के चाचा का भी बयान आया. उन्होंने कहा, “आज सुबह पता चला कि अमृतपाल ने आत्मसमर्पण कर दिया है . हम सोच रहे थे कि पुलिस के पास ही है. अमृतपाल ने कभी भी परिवार के साथ सम्पर्क नहीं किया.”
इससे पहले पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट (haryana high court) ने अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस को फटकार भी लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि जब उसके साथियों को पकड़ लिया गया है तो पुलिस अमृतपाल तक कैसे नहीं पहुंच पाई? इससे पहले पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीबी पप्पलप्रीत को अमृतसर से गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस को उसने बयान दिया था कि उसे अमृतपाल के बारे में जानकारी नहीं है. उसने कहा था, पप्पलप्रीत ने बताया था कि हम 28 मार्च की रात ही अलग हो गए थे. वही डीजीपी के मुताबिक, अमृतपाल सिंह को सुबह 6:45 पर रोडेगांव गांव से गिरफ्तार (Amritpal Singh Arrested) किया गया. पंजाब पुलिस के पास पूरी सूचना थी. इसके बाद अमृतपाल को गिरफ्तार किया गया. हमारे पास सूचना थी कि अमृतपाल गुरुद्वारे के अंदर है, तो मर्यादा को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पंजाब के तमाम विभाग मिलजुलकर काम कर रहे थे. अमृतपाल सिंह के ऊपर NSA के तहत कार्रवाई की गई है.