Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिग बी की पसलियों (Ribs) में चोट आई है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ ने अपने ब्लॉग के जरिए दी। बताया जाता है कि वह एक फिल्म (film) की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक्शन सीन शूट करते समय वह घायल हो गए। इस खबर ने आते ही बिग बी के करोड़ों फैंस को चिंता में डाल दिया है। लोग उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। साथ ही उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
Amitabh Bachchan: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान कुछ एक्शन सीन्स फिल्माए जा रहे थे। जिन्हें करने के दौरान ही एक्टर घायल हो गए। उनकी पसलियों में चोट आई है। हालांकि अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) ने अपने ब्लॉग पर अपना स्वास्थ्य अपडेट साझा किया और कहा कि वह फिलहाल अपने मुंबई स्थित घर पर आराम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोजेक्ट के को दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म (film) के पहले हिस्से में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार से दुनिया और संघर्ष को स्थापित किया जाएगा। वहीं, इसके दूसरे हिस्से में पहले हिस्से की कहानी को जोड़ा जाएगा और उसका पूरा ड्रामा दिखाया जाएगा।दीपिका पादुकोण भी हैं।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे….