Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ काफी चर्चा में है। इस फिल्म के साथ अमीषा पटेल लंबे समय के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही है। अमीषा पटेल इस फिल्म के अलावा चेक बाउंस केस (Ameesha Patel Reaction on Cheque Bounce Case) को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। अमीषा पटेल ने अभी हाल ही में रांची के सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। जिसके बाद उनका ये केस काफी सर्खियों में है। इस केस के बाद अमीषा पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बाते हो रही हैं। इन सब के बीच अमीषा पटेल ने इस केस को लेकर पहली बार रिएक्शन दिया है।
Ameesha Patel: गलत मकसद की गई शिकायत
अमीषा पटेल फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में है। लेकिन इस फिल्म के अलावा अमीषा पटेल चेक बाउंस केस (Ameesha Patel Reaction on Cheque Bounce Case) को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई है। कोर्ट में सरेंडर के बाद अमीषा पटेल को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। इसी बीच अमीषा पटेल ने पहली बार इस केस को लेकर आपना रिएक्शन दिया है। अमीषा पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये शिकायत झूठी, जिसे गलत मकसद से किया गया है।’ इसके बाद एक्ट्रेस कहा कि, ‘मैं कुछ बोल नहीं रही तो इसका ये मतलब नहीं है कि मैं गलत हूं। मैं इसलिए शांत थी क्योंकि मैं कानून के काम में दखल नहीं देना चाहती, लेकिन रांची के मिस्टर अजय ने उठाया।’ अमीषा पटेल के इस बयान के बाद इस मुद्दे को लेकर दोबारा चर्चा शुरू हो गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये मामला साल 2018 का है। जब झारखंड के फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अमीषा पटेल बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के साथ फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली है। सनी देओल और अमीषा पटेल की लीड रोल वाली फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अमीषा पटेल के चेक बाउंस केस को लेकर दिए गए बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7livetv.in, india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे